अमित शाह के बयान से सियासी पारा हाई, संजय राउत बोले- 'इन्हीं की बीजेपी सरकार ने शरद पवार को...'
Sanjay Raut on Amit Shah: अमित शाह के एक बयान ने महाराष्ट्र का सियासी पारा बढ़ा दिया है. गृह मंत्री ने शरद पवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने पलटवार किया है.
Sanjay Raut Statement: महाराष्ट्र में अमित शाह के भाषण को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है. अमित शाह ने बीजेपी अधिवेशन में उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर तीखा हमला बोला था. अब उद्धव गुट के शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है.
संजय राउत ने कहा, "अमित शाह ये देश के गृहमंत्री है ये कहने में हमें शर्म आती है. अमित शाह ने जिस व्यक्ति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था वो अशोक चव्हाण आज अमित शाह के बगल में बैठे दिखाई देते हैं. इन्हीं की बीजेपी सरकार ने शरद पवार को पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा और खुद मोदी जी ने उनकी तारीफ की. मुझे लगता है मोदी और शाह में आपस में कोई लड़ाई हुई है, इसलिए ये मतभेद दिखाई दे रहा है."
संजय राउत ने सीएम एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना
शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि शिवसेना नेता आनंद दिघे के जीवन पर आधारित फिल्म ‘धर्मवीर’ का दूसरा भाग राजनीति से प्रेरित है और निर्माता दिवंगत नेता की स्मृति का अपमान कर रहे हैं. दिघे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का राजनीतिक गुरु माना जाता है. शिंदे द्वारा शिवसेना में उद्धव ठाकरे के खिलाफ 2022 में विद्रोह का नेतृत्व किए जाने और ठाकरे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को गिराकर मुख्यमंत्री बनने के कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का पहला भाग रिलीज हुआ था.
‘धर्मवीर 2’ का ट्रेलर शनिवार को जारी किया गया. राउत ने संवाददाताओं से कहा कि विश्वासघाती लोग अपने राजनीतिक उद्देश्य को आगे बढ़ाने और अपने विश्वासघात को सही साबित करने के लिए दिघे के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं. शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, ‘‘फिल्म में दिघे के पात्र के संवादों के माध्यम से झूठ फैलाया जा रहा है जबकि वह पार्टी के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के प्रति वफादार थे.’’