Maharashtra: केजरीवाल को ED के नोटिस के बाद गरमाया सियासी माहौल, संजय राउत बोले- 'INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख लोगों पर झूठे...'
Sanjay Raut Statement: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने केजरीवाल को ED के नोटिस के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख लोगों पर झूठे मुकदमें लगाए जा रहे हैं.'
![Maharashtra: केजरीवाल को ED के नोटिस के बाद गरमाया सियासी माहौल, संजय राउत बोले- 'INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख लोगों पर झूठे...' Sanjay Raut on Arvind Kejriwal ED Notice Said False cases are being filed against all prominent people of INDIA alliance Maharashtra: केजरीवाल को ED के नोटिस के बाद गरमाया सियासी माहौल, संजय राउत बोले- 'INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख लोगों पर झूठे...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/31/49aba970b1c4d74a2d4525bc4a7c52c81698730346601359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut on Arvind Kejriwal ED Notice: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "जो उनके विरोधी हैं उनके नेताओं के ऊपर चुनाव से पहले कई आरोप लगाएंगे. मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं था उनके खिलाफ सबूत आ गया और उनकी बेल खारिज हो गई. पश्चिम बंगाल के एक मंत्री को भी गिरफ्तार किया गया. TMC, शिवसेना, RJD, AAP या NCP हो, INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख लोगों पर झूठे मुकदमें लगाए जा रहे हैं..."
महाराष्ट्र में गरमाता मराठा आरक्षण का मुद्दा
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग कर रहे लोग भी हिंसक हो गए हैं. कई जगहों से हिंसक झड़प और आगजनी की खबर भी सामने आ रही है. प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए बीड और उस्मानाबाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया है और इंटरनेट सेवा भी सस्पेंड कर दिया है. प्रदर्शनकारी इतने हिंसक को गए है कि उन्होंने बीड में NCP विधायक प्रकाश सोलंके के बंगले में आग लगाए जाने के बाद विधायक संदीप क्षीरसागर के बंगले में भी आग लगा दी.
शिंदे गुट के विधायकों का इस्तीफा
इस बीच विधायकों और सांसदों के घरों पर हमलों के बीच शिंदे गुट के दो सांसदों के इस्तीफे से भी सनसनी मच गई. शिंदे गुट के हिंगोली-उमरखेड लोकसभा क्षेत्र के सांसद हेमंत पाटिल के लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस्तीफा देने के बाद शिंदे समूह के नासिक के सांसद हेमंत गोडसे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी.
संजय राउत का निशाना
संजय राउत ने अपने एक बयान में महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था, ''शिंदे गुट के सांसद दिखावा न करें. ये सभी बीजेपी की कठपुतली हैं. उनका शिवसेना से कोई लेना-देना नहीं है.' कल ही एक इस्तीफा देने वाली सांसद को नारंगी रंग की साड़ी पहने 'कनॉट प्लेस' में घूमते हुए देखा गया था."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)