Assembly Election Results 2023: चार राज्यों में हुए चुनाव परिणाम में बीजेपी ने तीन राज्यों में अपने जीत का परचम लहरा दिया है. संजय राउत ने राहुल गांधी की 'पनौती' वाली टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा, बीजेपी हमेशा ऐसे चुनाव लड़ती है जैसे वह विपक्ष के साथ युद्ध कर रही हो. राउत ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'पनौती' टिप्पणी से मध्यप्रदेश और राजस्थान के चुनावों के नतीजों पर असर पड़ा होगा. उन्होंने कहा, “यदि ऐसा था, तो इस टिप्पणी का तेलंगाना में उलटा असर क्यों नहीं हुआ. गुजरात के बाद मध्यप्रदेश में लंबे समय से प्रखर हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता मौजूद हैं. इसका नागपुर से अच्छा संबंध है.” राउत ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की लोगों के बीच छवि ने भी चुनाव परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
राजस्थान में किसने कितनी सीटें जीती?
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती रविवार को हुई. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं. भारत आदिवासी पार्टी (भाआपा) को तीन और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को दो सीटें मिली हैं. राज्य विधानसभा की 200 में से 199 सीट के लिए चुनाव हुए हैं. दलवार स्थिति इस प्रकार है.
छत्तीसगढ़ में किसको कितनी सीटें?
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने भ्रष्टाचार, हिंदुत्व, लोकलुभावन वादों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत छवि जैसे मुद्दों लेकर चुनाव लड़ा और 90 में से 54 सीटों पर जीत हासिल कर पांच साल बाद जोरदार वापसी की है. राज्य में 2018 में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में कांग्रेस 35 सीटें जीतने में सफल रही, जो 2018 में मिली जीत से 33 कम है. एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिली है. एग्जिट पोल में पिछड़ने की भविष्यवाणियों के विपरीत बीजेपी ने इस चुनाव में अपनी सीटें 15 से बढ़ाकर 54 कर ली है. बता दें, चार राज्यों में हुए चुनाव परिणाम में तीन राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है.