Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद बीजेपी में सरकार बनाने की कवायद जारी है. इस बीच इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टी भी सरकार बनाने के लिए रास्ता तलाश रही है. विपक्षी पार्टियों की नजर एनडीए में शामिल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर है. दोनों ही नेता इस समय दिल्ली में हैं और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की बैठक में शामिल होंगे.
इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू सभी के दोस्त हैं. मुझे नहीं लगता है कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार जैसे लोग देश के लोकतंत्र और संविधान को जिन लोगों से खतरा है उनके साथ जाएंगे.
बीजेपी के पास बहुमत नहीं- संजय राउत
राउत ने कहा, "बीजेपी के पास बहुमत कहां है? वे 237-240 पर अटके हुए हैं. मेरा मानना है कि मोदी और बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. वे एक अस्थिर सरकार देना चाहते हैं. ऐसी सरकार चलाना पीएम मोदी का काम नहीं है. वे मोदी की सरकार, मोदी की गारंटी की बात करते थे...अगर वे सरकार बनाने की कोशिश करेंगे, तो यह नहीं रहेगी. हमारे पास जनादेश और संख्या है."
किसे कितनी सीटें?
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 240 सीटों पर जीत दर्ज की है. यानि उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है. एनडीए को 293 सीटों पर जीत मिली है. वहीं 234 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की है. अन्य को 16 सीटों पर जीत दर्ज मिली है.
उद्धव ठाकरे गुट का बड़ा दावा, देवेंद्र फडणवीस नहीं बल्कि ये नेता होगा BJP का अगला CM चेहरा