Maharashtra News: एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर संजय राउत का बड़ा दावा, कहा- 'यह तो कांग्रेस को...'
Maharashtra News: महाराष्ट्र में हाल में हुए विधान परिषद चुनाव और कुछ राज्यों में हुए उपचुनाव और उनके नतीजों को लेकर शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीटों को लेकर हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी के घटक दल कांग्रेस के कुछ विधायकों ने महायुति के समर्थन में वोट डाला. इस मामले में शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि क्रॉस वोटिंग कोई नई बात नहीं है. कांग्रेस पार्टी को इसका पहले से अंदाजा था.
संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''क्रॉस वोटिंग कोई नई बात नहीं है. कांग्रेस पार्टी को उसे बारे में पहले से अंदाजा था. दो साल पहले जब एमएलसी के चुनाव हुए थे, तब भी इन्हीं लोगों ने कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार चंद्रकांत हनडारे जी को हराया था, ये लोग टेक्निकली पार्टी में हैं लेकिन ऐसा मेरा अनुमान है कि ये पार्टी में नहीं हैं.''
हमने बीजेपी की सीटें छीनकर जीती हैं- संजय राउत
संजय राउत ने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''महाराष्ट्र में 13 में से 10 और उसमें से कुछ सीटे हैं जो बीजेपी की थी और बीजेपी से छीन कर हमने जीत ली है. इसका मतलब यह है कि लोकसभा चुनाव में हमने संविधान बचाने के लिए जो लड़ाई शुरू की थी. संविधान बचाने और संविधान की हत्या रोकने की वह लड़ाई हमारी जारी है.''
उपचुनाव के नतीजों पर संजय राउत ने कही यह बात
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कुछ राज्यों में हुए उपचुनाव को लेकर कहा, ''देश की जनता ने अपना मन कायम रखा कि बस हम लोकसभा में और विधानसभा में भी इन संविधान के हत्यारों को किसी भी हालत में सत्ता में आने नहीं देंगे. किसी पद पर आने नहीं देंगे. लगभग सभी राज्य जो प्रमुख हैं चाहे पश्चिम बंगाल हो,चाहे उत्तराखंड हो, चाहे हिमाचल हो या तमिलनाडु हो सभी राज्यों में इंडिया गठबंधन के लिए बहुत ही बढ़िया रिजल्ट आया है.''
य़े भी पढ़ें- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में बिना इन्विटेशन घुस गए दो यूट्यूबर, जानें फिर क्या हुआ