Adipurush Movie: 'ये लोग राम के नाम पर...', 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स पर भड़के संजय राउत, फडणवीस पर साधा निशाना
Sanjay Raut on Adipurush: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने फिल्म आदिपुरुष का प्रचार करने पर देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला है. उन्होंने पूछा कि, तो क्या अब उनका हिंदुत्व खतरे में नहीं है?
Adipurush Movie Dialouges: अभिनेता प्रभास, सैफ अली खान और कृति सनोन अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई है लेकिन फिल्म के कुछ डायलॉग और सीन विवादों में रहे. दर्शक फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सनोन के संवादों, VFX और लुक को लेकर भड़के हुए हैं. निर्देशक ओम राउत और लेखक मनोज मुंतशिर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने किया था प्रचार
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म आदिपुरुष से जुड़ी दो तस्वीरें साझा कीं थी और फिल्म का प्रचार भी किया था. लेकिन अब फिल्म रिलीज होने के बाद विवाद को लेकर देवेंद्र फडणवीस की आलोचना भी होने लगी है. शिवसेना के ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने इस विवाद पर बोलते हुए फडणवीस पर भी निशाना साधा.
संजय राउत का निशाना
सांसद संजय राउत ने कहा, तब एक फिल्म थी, जिसमें एक्ट्रेस ने भगवा बिकिनी पहनी थी, तब बीजेपी के लोगों ने हिंदुत्व के नाम पर जमकर हंगामा किया था. लेकिन अब जिस तरह एक फिल्म में हिंदुत्व को नौटंकी और तमाशा बना दिया गया है, उस पर ये लोग कुछ नहीं बोल रहे, यह उनका ढोंग है. उनके अनुसार हिंदुत्व तब खतरे में था, तो क्या अब उनका हिंदुत्व खतरे में नहीं है?
संजय राउत ने कहा, इस फिल्म में जिस तरह के डायलॉग, सीन ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, इससे लोग नाराज हैं. तो आपके पास इस पर कार्रवाई करने के लिए कोई कानून नहीं है? ये लोग राम के नाम पर ढोंग कर रहे हैं. उनकी रामायण नकली है. इस फिल्म के कई डायलॉग्स पर दर्शकों ने आपत्ति जताई है.
ये भी पढ़ें: Watch: फिल्म आदिपुरुष को लेकर नहीं थम रहा बवाल, महाराष्ट्र में रोकी गई स्क्रीनिंग, थिएटर के अंदर जमकर हंगामा