Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जल्द घोषणा हो सकती है. इससे पहले यहां सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने हरियाणा में बीजेपी की जीत को लेकर सवाल उठाए हैं.
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा, ''मात्र 0.6 फीसदी वोट मात्र ज्यादा बीजेपी को मिले हैं. एक फीसदी भी ज्यादा नहीं है और उनको 30 सीटों पर फायदा मिला है. 0.6 से इतना ज्यादा कैसे हो सकता है? गड़बड़ तो है, राहुल गांधी ने जो सबूत दिए हैं उसपर कौन विचार करेगा?''
महाराष्ट्र का किया जिक्र
उन्होंने आगे कहा, ''चुनाव आयोग तो सबको चूना लगाता है. जनता को सोचना चाहिए. हरियाणा में क्या किसने किया, महाराष्ट्र में ये लोग क्या करना चाहते हैं. महाराष्ट्र में इस प्रकार के घोटाले नहीं होने देंगे.''
राहुल गांधी ने की समीक्षा बैठक
कांग्रेस ने हरियाणा की हार को लेकर गुरुवार (10 अक्टूबर) को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने राज्य में नेताओं के रवैये पर सवाल उठाए. इसके साथ ही चुनाव आयोग के कदमों पर भी चर्चा की.
रिजल्ट के बाद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा था कि हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं. अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे.
किसे मिले कितने वोट?
बीजेपी ने राज्य में 90 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने 37, आईएनएलडी ने दो और निर्दलीय ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है.
वोट शेयर देखें तो बीजेपी को 39.94 फीसदी, कांग्रेस को 39.09 फीसदी और आईएनएलडी ने 4.14 फीसदी वोट मिले.