Sanjay Raut Statement: संजय राउत ने दो दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपील की थी. उसमें कहा था, ''यह सरकार अवैध है, उनके आदेशों का पालन न करें.'' इसलिए संजय राउत के खिलाफ नासिक के मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है. संजय राउत ने अब महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने आज ट्वीट कर शिंदे-फडणवीस सरकार की आलोचना की है.


संजय राउत ने ट्वीट किया
संजय राउत बोले, 'मेरे खिलाफ धारा 505(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री पर पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने का दबाव था. मेरा अपराध क्या है? सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार के "गठन" को अवैध घोषित कर दिया गया है. व्हिप से लेकर समूह के नेता के रूप में शिंदे के चुनाव तक, सब कुछ संविधान के खिलाफ तय किया गया है. 16 विधायकों के किसी भी समय अयोग्य घोषित होने की संभावना है प्रशासन को अवैध सरकार के आदेशों का पालन नहीं करना चाहिए. मैंने राय व्यक्त की कि भविष्य में मामले दर्ज किए जाएंगे. क्या यह अपराध है? सरकार ने सीधे मामला दर्ज किया.. मैं कार्रवाई से नहीं डरता.'


आखिर क्या है मामला?
महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के दूसरे दिन संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वह तब नासिक के दौरे पर थे. इस दौरान संजय राउत ने कहा, 'यह सरकार अवैध है, जल्द ही यह सरकार जाएगी, इसलिए सरकारी अधिकारी, पुलिस अधिकारी उन्हें इस अवैध सरकार के अवैध आदेशों का पालन नहीं करना चाहिए.' इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों को लेकर राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: कर्नाटक नतीजे को लेकर राज ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना, देवेंद्र फडणवीस ने भी किया पलटवार