Maharashtra Cabinet Meeting: महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक कल (16 सितंबर) छत्रपति संभाजीनगर में होगी. इस बीच इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वहां मौजूद पत्रकारों से बातचीत करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे. वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि अगर मौका मिला तो मैं एक पत्रकार के तौर पर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होऊंगा. राउत ने यह भी कहा है कि वह मुख्यमंत्री से भी सवाल पूछेंगे. इसलिए संभावना है कि शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस की भी कैबिनेट मीटिंग जितनी ही चर्चा होगी.


संजय राउत ने क्या कहा?
ABP माझा की एक खबर के अनुसार, राउत ने कहा, "कल कैबिनेट की बैठक है इसलिए हम रुकने जा रहे हैं. बैठक तीन घंटे की है. उसके बाद मुख्यमंत्री प्रेस से बात करेंगे. उसके बाद हम उनसे बात करेंगे, हम सुनना चाहते हैं कि आप कितना झूठ बोल रहे हैं. अगर हमें मौका मिला तो हम उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाएंगे, आमने-सामने सवाल पूछेंगे. हम भी पत्रकार हैं. इसलिए मैं जाऊंगा. अगर हमें पुलिस ने नहीं रोका तो मैं भी उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाऊंगा. आपके हाथ में कानून की बंदूक है, इसलिए अगर आप मुझे नहीं रोकेंगे तो मैं जरूर जाऊंगा. साथ ही एक पत्रकार के तौर पर मुख्यमंत्री से भी सवाल करूंगा.''


संजय राउत का जम्मू-कश्मीर एनकाउंटर पर बयान
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हाल ही में हुई मुठभेड़ पर दुख व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया कि केंद्र शासित प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जिम्मेदारी है. मुठभेड़ को लेकर केंद्र सरकार पर आलोचनात्मक रुख अपनाते हुए, राउत ने टिप्पणी की, "जब बीजेपी के नेता जी20 में सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रहे थे, अनंतनाग में आतंकवादी सेना के अधिकारियों पर गोलीबारी कर रहे थे. यह दुखद है."


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'महाराष्ट्र में लोग आंदोलन कर रहे, लेकिन देवेंद्र फड़णवीस राजस्थान में...', NCP सांसद ने बोला हमला