Maharashtra MVA CM Candidate: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर घमासान जारी है. इस बीच सीएम चेहरे के तौर पर दावेदार माने जा रहे उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है.
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को सीधे मुख्यमंत्री पद का दावा नहीं करना चाहिए, सीटों का बंटवारा अभी बाकी है. एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक संजय राउत ने कहा, ''हमारी वजह से कांग्रेस की सीटें बढ़ी हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऐसा कोई निर्णय नहीं लेंगे.'' साथ ही राउत ने कहा कि सभी छोटे सहयोगी दलों को एमवीए में शामिल करने का प्रयास करना होगा.
सीटों को लेकर क्या बोले संजय राउत?
उन्होंने कहा, ''आज भी महाविकास अघाड़ी की सीट शेयरिंग को लेकर बैठक है, हम हर सीट पर चर्चा करते हैं, जो सीट जीतेगा हम उस पर विचार करते हैं.''
कांग्रेस नेता का क्या है दावा?
दरअसल, गुरुवार (19 सितंबर) को महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने सीएम की कुर्सी को लेकर दावा किया था. महाराष्ट्र के भायंदर में कोंकण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए थोराट ने कहा, ''उन्हें महाविकास अघाड़ी की जीत के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. मुझे 100 प्रतिशत भरोसा है कि राज्य का अगला सीएम एमवीए और कांग्रेस से होगा. वे स्थानीय निकाय चुनाव और नगरनिगम चुनाव के लिए भी तैयार रहें.''
क्या है शिवसेना (यूबीटी) का इरादा?
एमवीए में शामिल शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) पहले ही साफ कर चुकी है कि मुख्यमंत्री पर फैसला विधानसभा चुनाव के बाद होगा. वहीं शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनाव में चेहरा के तौर पर आगे कर चुनाव लड़ने के पक्ष में है.
हालांकि सार्वजनिक तौर पर शिवसेना (यूबीटी) यह कहती रही है कि विधानसभा चुनाव जीतना मकसद है, सीएम कौन होगा ये फैसला जीत के आधार पर कर लिया जाएगा.
महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. यहां एमवीए का मुकाबला बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एमसीपी गठबंधन से है.
महायुति और MVA के बाद महाराष्ट्र में बना तीसरा गठबंधन, संभाजी राजे के साथ आए ये दो दिग्गज