(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: संजय राउत ने एकनाथ शिंदे गुट पर बोला हमला, कहा- 'विधायकों या सांसदों ने पार्टी छोड़ दी है, लेकिन...'
Sanjay Raut: उद्धव गुट ने विधानसभा अध्यक्ष पर शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले पर सुनवाई में देरी करने का आरोप लगाया है. राउत का कहना है, 'शिवसेना एक यूनियन है और एक यूनियन रहेगी.'
Shiv Sena MLAs Disqualification Case: संजय राउत ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में क्या होगा इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन सत्य और न्याय की जीत होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश स्पष्ट हैं तो इस बारे में किसी भी तरह के भ्रम की कोई बात नहीं है. महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष को लेकर चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसके अलावा शिवसेना ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर विधायकों को अयोग्य ठहराने में देरी कर रहे हैं.
क्या बोले संजय राउत?
संजय राउत ने कहा, ''विधायिका या संसद में विधायकों या सांसदों ने पार्टी छोड़ दी है, लेकिन यह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि पार्टी टूट गई है. ये बेंच के निर्देश हैं. इसलिए, शिवसेना एक यूनियन है और एक यूनियन रहेगी.'' संजय राउत ने नार्विवेकर पर निशाना साधते हुए कहा, विधायकों की अयोग्यता को लेकर समय लेने का फैसला यह विधायिका की बेईमानी है. क्या संवैधानिक पद पर बैठे राष्ट्रपति द्वारा असंवैधानिक सरकार चलाई जा सकती है? या इसे जारी रखा जा सकता है? इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट में अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे.
घोटाले से छुटकारा पाने के लिए दलबदल
संजय राउत ने यह भी दावा किया, इन सभी घोटालों से समर्थन पाने और इनसे छुटकारा पाने के लिए इन सभी लोगों ने दलबदल किया.
सनातन धर्म क्या बोले
संजय राउत ने सनातन धर्म और रामदेव बाबा पर टिप्पणी करते हुए कहा. "हमने 'सामना' में अपनी स्थिति स्पष्ट की है. मोक्ष का मार्ग कहां से है? यह तमिलनाडु की भूमि से है, हमने एक उदाहरण दिया है. तमिलनाडु की भूमि में चालीस हजार मंदिर हैं, जो कोई भी हिंदू धर्म के बारे में कुछ भी कहता है उस तमिलनाडु से सनातन धर्म का झंडा उन पर है.'' राउत ने कहा कि बाबा रामदेव को यह बात समझनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'अजित पवार एक चालाक भेड़िये का चालाक शावक हैं', BJP एमएलसी की टिप्पणी पर भड़के NCP के नेता