Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हलचल के बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महायुति को लेकर बड़ा दावा किया है. उद्धव गुट के सांसद राउत ने कहा कि एनडीए गठबंधन (महायुति) में सीट बंटवारे में अजित पवार को 40 सीटें मिलेगी. एकनाथ शिंदे को भी करीब 40 सीटें ही मिलेगी. 


बता दें कि महायुति में अजित पवार ने कुल 288 सीटों में 60 सीटों की मांग की है. बीजेपी लगभग 160 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 60 से 70 सीटें मिल सकती है. छोटे दलों को भी कुछ सीटें दी जा सकती है.


नवंबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव


महाराष्ट्र में नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को इसके संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में जल्द से जल्द महायुति के भीतर सीटों का बंटवारा हो जाएगा.


शिंदे ने कहा, ''महायुति में सीट बंटवारे के लिए जीत की अधिक संभावना ही मानदंड होगा. सीट बंटवारे को 8 से 10 दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा.''


महाराष्ट्र में महायुति का मुकाबला महाविकास अघाड़ी (एमवीए) से है. एमवीए महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में जीत से उत्साहित है.


महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दीं पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोले- 'मैं उनके 2047 तक...'