Sanjay Raut Manipur Violence: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने मणिपुर वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "यह एक गंभीर मुद्दा है कि मणिपुर हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चर्चा हो रही है लेकिन हमारी संसद में नहीं... आप मणिपुर की कानून-व्यवस्था (Manipur Law and Order) के बारे में बात क्यों नहीं करते?... निर्भया मामले में, बीजेपी ने तत्कालीन सरकार को हिला दिया था वे विपक्ष में थे, लेकिन अब दो महिलाओं को नग्न कर घुमाया गया और वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.''
संजय राउत ने मणिपुर को लेकर क्या कुछ कहा?
शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा, पिछले 70 दिनों से सुलग रहे मणिपुर को आप शांत नहीं कर सकते और आप यहां बैठकर दुनिया की समस्याएं सुलझाना चाहते हैं, उनके भक्त उन्हें विश्वगुरु कहते हैं. वे मुझसे कहना चाहते हैं कि पहले जलते हुए मणिपुर को शांत करें. मणिपुर का मामला बेहद गंभीर है. ब्रिटिश संसद में मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा हुई. लेकिन अगर प्रधानमंत्री उसी मुद्दे पर हमारी संसद में चर्चा नहीं करने देते हैं, तो यह हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक घंटी है.
संजय राउत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
दो महीने बाद भी मणिपुर राज्य सुलग रहा है. दो समुदायों के बीच चल रहे विवाद के कारण पूरा राज्य सुलग रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बावजूद केंद्र सरकार मणिपुर को मनाने में सफल नहीं हो पाई है. इसी पृष्ठभूमि में शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी संसद के बाहर प्रतिक्रिया देते हैं। इसका मतलब है कि वे संसद का सम्मान नहीं करते.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में आसमान से बरस रही आफत, अबतक 98 लोगों की बचाई गई जान, 12 की मौत से पसरा मातम