Sanjay Raut on Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर उद्धव गुट के सांसद का बयान सामने आया है. मराठा आरक्षण पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, ''इस मामले पर कैबिनेट में गैंगवार चल रहा है. ओबीसी बनाम मराठा चल रहा है... इस तरह से पूरा माहौल खराब हो गया है... इस पर मुख्यमंत्री का कोई नियंत्रण नहीं है. शंभूराज देसाई हों या छगन भुजबल, इस राज्य में ऐसी स्थिति कभी नहीं आई थी.''


क्या बोले संजय राउत?
संजय राउत ने एक बार फिर शिंदे गुट की आलोचना की है. राज्य में पहले से ही मराठा आरक्षण के मुद्दे पर घमासान मचा हुआ है. राउत का कहना है, महाराष्ट्र को मराठा और ओबीसी समुदायों के बीच जातिगत विभाजन में विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है. इस महाराष्ट्र में एक कमजोर और अस्थिर सरकार बैठी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कोई सम्मान नहीं करता. संजय राउत ने कहा कि कैबिनेट में गैंगवार जैसी स्थिति पैदा हो गई है.


मनोज जरांगे का आरोप
कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने आरोप लगाया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नेता मराठा समुदाय के लोगों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराकर उन्हें निशाना बना रहे हैं और मराठा नेताओं को समुदाय के युवाओं के साथ खड़ा होना चाहिए. महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता छगन भुजबल ने सोमवार को कहा था कि ओबीसी वर्ग के तहत मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए पिछले दरवाजे से किए जा रहे प्रयास का विरोध किया जाएगा. उन्होंने मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान बीड के विभिन्न हिस्सों में हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं की जांच कराने की मांग की. भुजबल बीड जिले में एनसीपी विधायकों प्रकाश सोलंके और संदीप क्षीरसागर के घर गए, जिन्हें पिछले सप्ताह हिंसा में निशाना बनाया गया था.


ये भी पढ़ें: NCP Crisis: शरद पवार Vs अजित पवार! एनसीपी किसकी? चुनाव आयोग की सुनवाई आज, आएंगे नतीजे या मिलेगी नई तारीख