Sanjay Raut on MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट शेयरिंग पर तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. आज एक और बैठक बुलाई है जिसमें सीटों को लेकर चर्चा होगी. इस बैठक में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) को आमंत्रित नहीं किया है. इस बीच उद्धव गुट के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है.
सीट शेयरिंग पर क्या बोले संजय राउत?
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का कहना है, "लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है. प्रकाश आंबेडकर महा विकास अघाड़ी के सदस्य हैं. उन्होंने पहली बैठक में हिस्सा लिया. आज की बैठक में (एमवीए), एनसीपी-कांग्रेस के बीच बातचीत होगी.”
MVA की बैठक आज
आज मुंबई में महाविकास अघाड़ी की बैठक होनी है. ये बैठक शाम 4 बजे के बाद शुरू होगी. इस बैठक का आयोजन ट्राइडेंट होटल में किया जाएगा. इस बैठक में MVA के प्रमुख घटक दल शिवसेना (UBT), कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार के नेता मौजूद रहेंगे. प्रकाश आंबेडकर इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. सूत्र बता रहे हैं कि प्रकाश आंबेडकर की नहीं बुलाया गया है. दरअसल के सी वेणूगोपाल मुंबई आए हैं. इसलिए ये बैठक हो रही है. कांग्रेस स्थिति स्पष्ट करके उम्मीदवारों के नाम ऐलान करना चाहती है.
महाविकास अघाड़ी की तरफ से कहा जा रहा है कि अभी की बैठक शरद गुट, कांग्रेस और उद्धव गुट के साथ होगी और आगे की बैठक प्रकाश आंबेडकर के साथ होगी.