Sanjay Raut on Jayant Patil: पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से राजनीतिक नेताओं द्वारा तरह-तरह के बयान दिए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर कुछ बैनर लगाए गए हैं जिनमें कहा गया है कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार महाराष्ट्र के 'भविष्य के मुख्यमंत्री' होंगे. इसलिए राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अजित पवार ही महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री होंगे.


इस बीच एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बड़ा बयान दिया है. जयंत पाटिल ने बयान दिया कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री एनसीपी से होगा. जयंत पाटिल के इस बयान के बाद महाविकास अघाड़ी के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं. इसलिए यह देखा जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद को लेकर आंतरिक खींचातान है.


संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया
जयंत पाटिल के बयान "अगला मुख्यमंत्री एनसीपी से होगा" पर प्रतिक्रिया व्यक्त देते हुए ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा, "हम उसके लिए पहले एक साथ बैठेंगे... फिर सत्ता आएगी और फिर महाविकास अघाड़ी मिलेंगे." उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना भी महाविकास अघाड़ी का फैसला था. भविष्य में इस तरह के फैसले लिए जाएंगे.


जयंत पाटिल ने क्या कहा?
जयंत पाताल के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री एनसीपी से होगा, राउत ने आगे कहा, "हम अपने भाषणों में ऐसा कहते रहते हैं. वह अपनी पार्टी की बैठक में बोलेंगे... नाना पटोले कांग्रेस की बैठक में बोलेंगे और हम अपनी बैठक में बोलेंगे... लेकिन जब हम महाविकास अघाड़ी के रूप में एक साथ बैठते हैं, तो हमारी भाषा यह है कि महाविकास अघाड़ी से मुख्यमंत्री बनेंगे.' बता दें, महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर एनसीपी से अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: शिवसेना को लेकर शरद पवार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, पार्टी को खत्म करने की BJP की थी प्लानिंग