Niti Aayog Meeting Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 27 जुलाई को नीति आयोग की नौवीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें 'विकसित भारत' से संबंधित दृष्टिकोण पत्र पर चर्चा की जाएगी. नीति आयोग की शासी परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होते हैं. इस बैठक को लेकर शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है.


क्या बोले उद्धव गुट के सांसद संजय राउत?
संजय राउत ने कहा, "नीति आयोग की बैठक में INDIA गठबंधन के मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे. यह लगभग तय हो गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पहले ही कह चुके हैं कि वे नहीं आएंगे, केजरीवाल साहब जेल में हैं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री और अन्य भी हैं जो नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि नीति आयोग देश के विकास में समतुल्यता नहीं रखता है. आपने बजट और नीति आयोग के कार्यों में यह देखा होगा."






प्रधानमंत्री नीति आयोग के अध्यक्ष हैं, और इस बैठक का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देना है जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता को सुधारा जा सके.


बैठक के एजेंडे में 'विकसित भारत @2047' के लिए एक दृष्टिकोण दस्तावेज पर चर्चा शामिल होगी, जिसमें राज्यों की भूमिका पर भी विचार-विमर्श होगा. इसके अलावा बैठक में पिछले साल दिसंबर में आयोजित मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन की सिफारिशों पर भी ध्यान दिया जाएगा, जिसमें पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, स्कूली शिक्षा और भूमि संपत्ति से जुड़े विषय शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: मुंबई के पूर्व पुलिस महानिदेशक संजय पांडे लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, फोन टैपिंग मामले में हुई थी गिरफ्तारी