Maharashtra Politics: शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि 12 जून को पटना में बिहार के सीएम नीतिश कुमार द्वारा विपक्ष की बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और वो खुद भी शामिल होंगे. बता दें कि इसी महीने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाता की थी. दोनों नेताओं ने नीतीश कुमार ने अलग-अलग मुलाकात की थी. उद्धव ठाकरे और नीतीश कुमार की मुलाकात के दौरान संजय राउत भी मौजूद थे.


नीतीश कुमार की इस मुलाकात को 2024 लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है. उद्धव ठाकरे और शरद पवार दोनों ने नीतीश कुमार की कवादय का खुले दिल से स्वागत किया था और अब दोनों नेता उनके द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे. गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को घेरने के लिए तमाम विपक्षी दलों द्वारा एक महागठबंधन बनाने पर विचार किया जा रहा है. विपक्ष के एक जुट करने के लिए नीतीश कुमार लगातार अलग-अलग नेताओं से मिल रहे हैं. 



दिल्ली में हुई हत्याकांड पर क्या संजय राउत बोले?


देश की राजधानी में नाबालिग लड़की की बेरहमी से हुई हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. आरोपी साहिल ने पहले साक्षी के शरीर पर चाकू से 16 वार किए फिर उसके एक भारी पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. इस हत्याकांड को लेकर सांसद संजय राउत ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है. संजय राउत ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना पर प्रधानमंत्री को बोलना चाहिए, वह इस पर चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपने 9 साल के कामकाज में इस बात को भी बताना चाहिए कि दिल्ली में कानून व्यवस्था खराब है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव गुट का दावा- संपर्क में शिंदे गुट के 22 MLA और 9 MP, अब मंत्री शंभुराज देसाई ने दिया जवाब