Sanjay Raut on Pankaja Munde: बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने एक बार फिर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा, मैं किसी चीज से नहीं डरती. निडरता हमारे खून में है. चिंता न करें. कुछ नहीं मिला तो गन्ना काटने जाउंगी. मुझे किसी चीज का स्वार्थ, आशा और इच्छा नहीं है, 'मैं बीजेपी से हूं लेकिन BJP मेरी पार्टी नहीं'.
पंकजा मुंडे के बयान से राजनितिक गलियारों में शोर
पंकजा मुंडे ने एक कार्यक्रम में दिए गए इस बयान से राजनितिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. राष्ट्रीय समाज पार्टी की ओर से आज दिल्ली में पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. पंकजा मुंडे ने ये बयान इसी कार्यक्रम में दिया.
पंकजा मुंडे ने अपने बयान में ऐसा क्या कह दिया?
पंकजा मुंडे ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा, 'आप ताई ची पार्टी ताई ची पार्टी कहते हैं. मेरी कौन सी पार्टी है? मैं बीजेपी से संबंध रखती हूं, बीजेपी थोड़ी मेरी है. बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है. मैं बीजेपी में शामिल हो सकती हूं. पार्टी मेरी नहीं हो सकती. मैं भयभीत नहीं हूं. इसमें डरने की कोई बात नहीं है. निडरता हमारे खून में है. चिंता न करें. कुछ नहीं मिला तो गन्ना काटने जाउंगी. हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हमें जीवन में किसी चीज के लिए कोई रुचि, अपेक्षा और इच्छा नहीं है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे.
संजय राउत ने दी ये प्रतिक्रिया
पंकजा मुंडे के बयान पर ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है. पंकजा मुंडे ने अपना दर्द बयां कर दिया है. जिन्होंने शून्य से बीजेपी बनाई, उनका वजूद क्या? संजय राउत ने कहा है कि राजनीतिक घराने के लोग बिना परिणाम सोचे फैसले लेंगे तभी उनका वजूद बचेगा.'