Parliament Security Breach: 'जिनकी सिफारिश से ये अंदर आए, उसपर...', संसद सुरक्षा चूक पर संजय राउत ने अमित शाह से पूछे ये सवाल
Sanjay Raut on Parliament Security Breach: लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध लगातार बना हुआ है. इस बीच सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
![Parliament Security Breach: 'जिनकी सिफारिश से ये अंदर आए, उसपर...', संसद सुरक्षा चूक पर संजय राउत ने अमित शाह से पूछे ये सवाल Sanjay Raut on Parliament Lok sabha Security Breach Target BJP asked Amit shah PM Modi Parliament Security Breach: 'जिनकी सिफारिश से ये अंदर आए, उसपर...', संसद सुरक्षा चूक पर संजय राउत ने अमित शाह से पूछे ये सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/383658deca6157c2806d098e9b1fc4e71702624293699359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Lok Sabha Security Breach: संसद सुरक्षा चूक की घटना पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (Shiv Sena UBT MP Sanjay Raut) ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देश को बताना चाहिए की इसमें क्या राजनीति है...लोकसभा और राज्यसभा में सांसद इस बारे में चर्चा चाहते हैं...आपने अपने विरोधी सांसदों को निलंबित कर दिया लेकिन आपकी पार्टी के सांसद जिनकी सिफारिश से ये लोग अंदर आए, उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई...राजनीति हम नहीं कर रहे, राजनीति आपकी तरफ से हो रही है..."
विपक्ष ने की ये मांग
विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने गुरुवार को मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह संसद सुरक्षा उल्लंघन के मुद्दे पर बयान दें और उसके बाद दोनों सदनों में इस मामले पर चर्चा हो. नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में आयोजित विपक्षी नेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
#WATCH दिल्ली: संसद सुरक्षा चूक की घटना पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देश को बताना चाहिए की इसमें क्या राजनीति है...लोकसभा और राज्यसभा में सांसद इस बारे में चर्चा चाहते हैं...आपने अपने विरोधी सांसदों को निलंबित कर दिया लेकिन आपकी पार्टी… pic.twitter.com/TkK5J7CrjC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
विपक्ष ने किया प्रदर्शन
लोक सभा से गुरुवार को पूरे सत्र के लिए निलंबित किए गए सांसदों ने नए संसद भवन के मेन गेट पर प्रदर्शन किया. सोनिया गांधी ने भी मेन गेट पर बैठे निलंबित सांसदों से जाकर मुलाकात की. इसके बाद निलंबित सांसदों के साथ-साथ विपक्षी दलों के तमाम सांसदों ने प्लेकार्ड लहराते हुए संसद भवन परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के पास जाकर प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि, विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण शुक्रवार को भी लोक सभा की कार्यवाही नहीं चल पाई. शुक्रवार को जैसे ही सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसद प्लेकार्ड लहराते हुए और नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. सदन के हालात देखकर पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने कुछ ही सेकंडों के भीतर लोक सभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: '22 साल पहले इससे भी भयंकर हादसा...', संसद सुरक्षा चूक की घटना पर बोले संजय राउत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)