Lok Sabha Election 2024: शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) एबीपी न्यूज़ के चर्चित शो प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए, जहां उन्होंने देश और महाराष्ट्र की राजनीति पर बेबाकी से अपनी बात रखी. संजय राउत से जब सवाल पूछा गया कि 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) में से विपक्ष का प्रधानमंत्री कौन ज्यादा अच्छा हो सकता है?


संजय राउत ने क्या जवाब दिया?


इसका जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा कि मैं दोनों में से किसी का नाम नहीं लूंगा, क्योंकि अब तक किसी का भी नाम तय नहीं हुआ है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पीएम पद के लिए दोनों में क्षमता है.



इसके अलावा उनसे पूछा गया कि गया कि महाविकास अघाड़ी में शिवसेना किसके ज्यादा करीब है कांग्रेस के या एनसीपी के? इस सवाल का बड़ी ही चालाकी से उत्तर देते हुए राउत ने कहा कि दोनों हमारे करीब हैं और लीड करते हैं.


वहीं जब उनसे पूछा गया कि यदि कोर्ट के फैसले के बाद फिर से महाविकास अघाड़ी की सरकार बनती है तो उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे या अजित पवार? इस सवाल पर संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ जो सलूक किया गया उसे देखते हुए हम सब चाहेंगे कि एक बार फिर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही बनें और महाराष्ट्र की जनता भी यही चाहती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्हें बेइमानी करके निकाला गया, हम सब चाहेंगे कि उन्हें फिर एक बार सम्मान के साथ उस पद पर बिठाया जाए.


एकनाथ शिंदे की खासियतों के बारे में बताएं


जब उनसे एकनाथ शिंदे की खासियतों के बारे में बताने को कहा गया तो शिवसेना यूबीटी नेता ने कहा कि मैं इस पर कुछ भी नहीं बोलना चाहूंगा क्योंकि वह (एकनाथ शिंदे) विचार करने लायक व्यक्ति नहीं है. उस आदमी का ज्यादा महत्व नहीं है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'बीजेपी ने लोगों को क्या दिया', कांग्रेस नेता नाना पटोले ने एकनाथ शिंदे और पीएम मोदी पर कसा तंज