Lok Sabha Elections Result 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे गुटे की शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बुजुर्ग नेता हैं. वो भगवान के 'अवतार' हैं. काशी पुत्र, गंगा पुत्र हैं. उनके (बीजेपी) पास बहुमत नहीं है फिर भी उनका आंकड़ा बड़ा है. इसलिए हमने कहा कि पहले आप उनके बाद हम. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में सरकार बनाने का जो दावा पेश किया है, उन्हें तीसरी 'कसम' लेने दीजिए.''


शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा, "तीसरी कसम के बाद चौथी कसम के बारे में हम सोच लेंगे. तीसरी कसम के बाद चौथी कसम की बात आएगी. पहले तीसरी कसम तो पूरी होने दीजिए"






महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं?


महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में इस बार एनडीए का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति को इस चुनाव में महज 17 सीटें मिली हैं. वहीं, महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा. प्रदेश में एमवीए ने 30 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया है. महाराष्ट्र में पार्टियों के हिसाब से नतीजों की बात करें तो, राज्य की कुल 48 सीटों में से कांग्रेस ने 13 सीटों पर सफलता हासिल की है. बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत हासिल की है.


वहीं, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को भी 9 सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावा शरद पवार के खेमे वाले एनसीपी को आठ, सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को सात सीटों पर जीत मिली है. जबकि, अजित पवार की एनसीपी को एक सीट और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में आई. पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन, इस बार बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा और पार्टी महज 9 सीटों पर सिमट गई. चुनाव नतीजों को देखते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे तक की पेशकश की है.


ये भी पढ़ें:


क्या BJP के संपर्क में हैं उद्धव ठाकरे? प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- 'जनता ने ही...'