'सांसदों की ऐसी एक्टिंग कभी नहीं देखी थी', संसद में हुई धक्का-मुक्की पर बोले संजय राउत
Sanjay Raut News: राहुल गांधी पर केस और मुंबई कांग्रेस ऑफिस पर हमले को लेकर संजय राउत का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मुंबई में कांग्रेस कार्यालय पर हुआ हमला संसद में हुए कथित हमले से ज्यादा गंभीर है.
Sanjay Raut on Rahul Gandhi: मुंबई में कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने मुंबई में कांग्रेस ऑफिस पर हमला किया. अगर राहुल गांधी पर दर्ज हुए केस और इस केस की तुलना की जाए तो मुंबई वाला मामला ज्यादा सीरियस है.
संजय राउत ने कहा, "मेरे सामने राहुल गांधी पार्लियामेंट के अंदर चले गए थे. उस वक्त सांसदों की बेस्ट परफॉर्मिंग एक्टिंग हम लोगों ने देखी. ऐसी एक्टिंग जिंदगी में कभी नहीं देखी थी." इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद ने कहा, "पीएम मोदी खुद इतने बड़े एक्टर हैं तो उनकी टीम भी वैसी ही होगी ना."
राहुल गांधी पर दर्ज केस पर बोले संजय राउत
राहुल गांधी पर बीजेपी नेताओं द्वारा दर्ज कराए गए केस पर संजय राउत ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, "संसद के लीडर ऑफ अपोजिशन के खिलाफ किस प्रकार के केसे दायर कराए जा रहे हैं, आप खुद देखिए. खैर जाने दो, राहुल गांधी डरने वाले आदमी नहीं हैं. हम सब उनके साथ खड़े हैं."
काठमांडू में मीटिंग के दावे पर शिवसेना यूबीटी की बयान
इसके अलावा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 'अर्बन नक्सल' के दावे और काठमांडू में मीटिंग के दावे पर भी संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "काठमांडू में अगर इस प्रकार की मीटिंग हुई है तो ये नरेंद्र मोदी सरकार का फेलियर है."
महाराष्ट्र में कब होगा विभागों का बंटवारा?
महाराष्ट्र में विभगों के बंटवारे को लेकर यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा, "सरकार में क्या हो रहा है, यह समझना मुश्किल है. महायुति सरकार बन गई है लेकिन अभी तक कोई पोर्टफोलियो आवंटित नहीं किया गया है. कानून और व्यवस्था के बहुत सारे मुद्दे हैं. कौन जवाबदेह है? इतना बहुमत होने के बावजूद इतनी देरी क्यों हो रही है?"
'रोज मंदिर खोजने का नाटक चल रहा'
हाल ही में देश में कई जगहों पर पुराने मंदिरों को खोज कर बाहर निकाला जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि ये मंदिर छुपा दिए गए थे. इस पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भी बयान आया था, जिसमें उन्होंने इस पर असहमति जताई थी. इसको लेकर अब संजय राउत का भी बयान आया है. उन्होंने कहा, "मैं मोहन भागवत के बयान से सहमत हूं. रोज मंदिर खोजने का जो नाटक चल रहा है, इससे देश को खतरा है."
वहीं, राम मंदिर आंदोलन पर उद्धव गुट के सांसद ने कहा कि वह आंदोलन देश का था. इस आंदोलन में और राम मंदिर के निर्माण में सभी का योगदान था. आंदोलन में आरएसएस भी थी, बीजेपी भी थी, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद भी थे. इस आंदोलन में कांग्रेस के नेता भी शामिल थे. मंदिर बनने से कोई नेता नहीं होता. हमारा देश एक मंदिर है, देश को बनाइए.
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में 'अर्बन नक्सल' पर सियासत तेज, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने CM देवेंद्र फडणवीस से मांगी लिस्ट