Sanjay Raut on Ravindra Waikar: शिवसेना सांसद रवींद्र वायकर को जोगेश्वरी जमीन घोटाला मामले में मुंबई पुलिस से क्लीन चिट मिल गई है. मुंबई पुलिस की EOW ब्रांच ने क्लोज़र रिपोर्ट जारी कर रवींद्र वायकर, उनकी पत्नी और करीबियों को राहत दे दी है. इस पर उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा, 'अब तो केवल दाऊद को ही क्लीन चिट मिलना बाकी रह गया है.'


इतना ही नहीं, संजय राउत ने यह भी दावा किया कि रवींद्र वायकर ने ED के डर से उद्धव ठाकरे को छोड़ा और शिंदे गुट में शामिल हो गए. उन्होंने कहा, "हमारे लोगों के खिलाफ गलत केस दर्ज किया जाता है और हम पर दबाव डालने का काम किया जाता है. इसी में कुछ लोग डर के मारे उनके पास चले जाते हैं."


सीएम एकनाथ शिंदे पर भी संजय राउत का हमला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी बड़ा हमला करते हुए संजय राउत ने कहा कि वह भी इसी वजह से डर के मारे उनके साथ चले गए. संजय राउत ने आगे कहा, "बीजेपी को मानना चाहिए कि हमने डर पैदा करने के लिए इनके खिलाफ केस दर्ज किया."


वहीं, संजय राउत ने आगे कहा कि अगर रवींद्र वायकर के खिलाफ 'अधूरी जानकारी और गलतफहमी' में केस दर्ज किया गया था तो देवेंद्र फडणवीस को EOW के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करवानी चाहिए.


लालू प्रसाद यादव के बयान पर बोले संजय राउत
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में दावा किया था कि केंद्र की एनडीए सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी और जल्द ही गिर जाएगी. इस पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा, ''लालू प्रसाद ने जो कहा, सही कहा. ये सरकार बहुत ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी.''


यह भी पढ़ें: लालू प्रसाद के बयान पर संजय राउत ने जताई सहमति, कहा- 'NDA की सरकार ज्यादा दिन...'