Shivaji Statue Collapse: शिवसेना (UBT) के प्रमुख नेता संजय राउत ने सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से इस्तीफे की मांग की है. राउत ने कहा कि अजित पवार को विरोध करने के बजाय इस्तीफा दे देना चाहिए.


संजय राउत ने महायुति पर बोला हमला
बीते दिनों राउत ने संवाददाताओं से बातचीत में प्रतिमा गिरने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिमा को राजनीतिक लाभ के लिए स्थापित किया गया था.


सीएम शिंदे से भी मांगा इस्तीफा
इससे पहले, राउत ने इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी इस्तीफा मांगा था. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिमा निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है और कहा कि शिवाजी महाराज का ऐसा अपमान तो औरंगजेब और मुगलों ने भी नहीं किया था.


सिंधुदुर्ग के मालवण तहसील में स्थित राजकोट किले में 17वीं सदी के मराठा योद्धा शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा सोमवार को दोपहर लगभग एक बजे गिर गई थी. इस प्रतिमा का उद्घाटन पिछले साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.


शिवसेना (यूबीटी) के सांसद राउत ने कहा, "महाराष्ट्र के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए हम मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हैं. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री रवींद्र चव्हाण से भी विभाग छीन लिया जाना चाहिए. उन्होंने शिवाजी महाराज का सम्मान भी नहीं किया और भ्रष्टाचार में लिप्त रहे."


राउत ने यह भी कहा कि प्रतिमा निर्माण का ठेका मुख्यमंत्री के करीबी लोगों को दिया गया था. इसे एक गंभीर मुद्दा बताते हुए, उन्होंने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) इस पर गंभीरता से विचार कर रही है. मुख्यमंत्री शिंदे के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रतिमा 45 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा के कारण गिरी, राउत ने कहा कि तटीय क्षेत्रों में तेज हवा चलना सामान्य बात है.


ये भी पढ़ें: Good News: मुंबईकरों के लिए खुशखबरी! 10 से 15 लाख रुपये सस्ते होंगे म्हाडा के घर, देवेंद्र फडणवीस का एलान