Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. चाहे नेताओं के बयान हो या फिर एक नेता की दूसरे नेता से मुलाकात हो. हर मुलाकात और बयान के मायने निकाले जाते हैं. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बीएमसी चुनाव का इसी साल होना है जिसका सभी को इंतजार है लेकिन अभी कोई तारीख फाइनल नहीं हुई है. अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं. इस बीच सोमवार की रात महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की. अब इस मुलाकात की चर्चा होनी तो लाजमी है. अब जब चर्चा होगी तो प्रतिक्रियाएं भी सामने आएंगी.
फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात पर क्या बोले संजय राउत?
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने इन दो नेताओं की मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने राज ठाकरे की तारीफ भी की. मंगलवार को संजय राउत ने कहा कि दो लोगों के बीच मुलाकात से उनकी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता. संजय राउत ने ये भी कहा, "यहां तक कि अगर देवेंद्र फडणवीस वहां जाते हैं और आठ दिन रुकते हैं... राज ठाकरे बहुत अच्छे मेजबान हैं. फडणवीस का वहां जाने का मन जरूर हुआ होगा. अगर कोई किसी से मिलने जाता है तो शिवसेना पर इसका कोई असर नहीं पड़ता."
क्यों अहम मानी जा रही है दोनों नेताओं की मुलाकात?
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात महाराष्ट्र के सियासी दृष्टिकोण से अहम मानी जा रही है. दरअसल, मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में निकाय चुनाव होने हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर जरूर चर्चा हुई होगी. बता दें कि साल 2006 में राज ठाकरे ने शिवसेना से नाता तोड़ लिया था. बाद में उन्होंने मनसे की स्थापना की थी.