एग्जिट पोल के आंकड़ों के बीच संजय राउत का बड़ा दावा, बताया इंडिया गठबंधन को महाराष्ट्र में मिलेंगी कितनी सीटें
Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़ों के अलावा संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी की साधना पर भी टिप्पड़ी की. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े पीएम के कैमरे से आ रहे हैं.
Maharashtra Exit Poll 2024: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के आंकड़ों में महायुति को 22 से 26 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, महा विकास अघाड़ी के खाते में 23-25 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल के इन आंकड़ों पर अब शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन कुल मिलाकर 295 से 310 सीटों के बीच लेकर आने वाला है. वहीं, महाराष्ट्र में हम 35 से ज्यादा सीट जीत रहे हैं."
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "These exit poll predictions are a corporate game. You give them money, and they will release figures in your favour. INDIA alliance will form government by securing 295-310 seats," says Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut (@rautsanjay61).… pic.twitter.com/LgeDnB2IDL
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2024
यह भी पढ़ें: Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में NDA या MVA...किसका दबदबा? पोल ऑफ पोल्स के आंकड़ों ने किया हैरान