Maharashtra News: मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. विचार-विचारधारा अब कुछ नहीं रहा है सब सत्ता की राजनीति है, खोके की राजनीति है और कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि हम वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली देवड़ा को जानते थे. वह एक महान नेता थे, वह कांग्रेस से बहुत जुड़े हुए और वफादार थे. हम सबकों मुरली देवड़ा का आदर्श रखने के लिए बोलते थे कि पार्टी के लिए क्या करना चाहिए, कैसा त्याग करना चाहिए. अब मैं इस पर क्या कह सकता हूं, ये उनकी पार्टी का मामला है.


वहीं अरविंद सावंत की लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर संजय राउत शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि अरविंद सावंत 2 बार जीत चुके हैं, तो वहां लोकसभा लड़ने की तैयारी दिखाने में क्या गलत है, वो सीट हमारी है.


मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर क्या कहती है कांग्रेस?
मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर कांग्रेस नेता और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि देवड़ा परिवार का कांग्रेस परिवार के साथ एक अलग समीकरण रहा है. जब मैनें आज सुबह देवड़ा का ट्वीट पढ़ा तो उन्हें और कांग्रेस को इसका बड़ा दुख हुआ. क्योंकि उनके साथ संवाद करने की मैंने और प्रदेश प्रभारी ने खूब कोशिश की थी. हम एक परिवार एक और हमें सबकों साथ में रहना चाहिए. मिलिंद देवड़ा का कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण है. 


आज मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखी हूं और एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में मुरली देवड़ा हर उतार-चढ़ाव में पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहे. आज से पार्टी एक ऐतिहासिक भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर रही है और उसी दिन ऐसा निर्णय आना उससे बड़ी दुर्भाग्य कोई बात नहीं हो सकती. मैं उनसे यहीं कहूंगी कि आप कांग्रेस परिवार को हिस्सा रहे है आप इस निर्णय के ऊपर वापस से एक बार सोचिएं. कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ खड़ी रही है और पार्टी ने हमेशा आपको ताकत दी है 


यह भी पढ़ें: Milind Deora Resigns: राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने वाले थे मिलिंद देवड़ा, फिर क्यों हुआ कांग्रेस से मोह भंग? विस्तार से जानें इस्तीफे की वजह