Parliament Security Breach: संसद में सुरक्षा चूक पर संजय राउत का हमला, बोले- ‘अभी तक हिन्दू-मुसलमान आ चुकी होती अगर...’
Security Breach in Parliament: संसद सुरक्षा चूक को लेकर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं उन्होंने दावा किया कि मुंबई और पूरे देश का रोजगार एक राज्य में जा रहा है.
Parliament Lok Sabha Security Breach: संसद सुरक्षा चूक की घटना को लेकर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अगर वह संसद किसी दूसरी पार्टी या किसी दूसरे धर्म का होता तो अब तक हिन्दू मुसलमान हो जाता. राहुल गांधी ने सही कहा है. इस देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. पीएम मोदी और अमित शाह बेरोजगार को कहते है कि आपको रामलला का दर्शन फ्री में कराएंगे.
संजय राउत ने दावा किया कि मुंबई और पूरे देश का रोजगार एक राज्य में जा रहा है. इस देश में सिर्फ एक ही राज्य है और राज्य नहीं है. संसद में क्या हुआ यह सब कोई जानना चाहता है.
संजय राउत ने खड़े किए सवाल
संसद सुरक्षा चूक मामले को लेकर पहले भी संजय राउत की प्रतिक्रिया आ चुकी है. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देश को बताना चाहिए की इसमें क्या राजनीति है. संजय राउत ने कहा कि एक तरफ आपने विरोधी सांसदों को निलंबित कर दिया था, दूसरी तरह उस सांसद पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसकी सिफारिश से लोग संसद में घुसे. उन्होंने कहा कि राजनीति हम नहीं कर रहे बल्कि आपकी तरफ से हो रही है.
क्या हुआ था संसद में
बीते बुधवार को लोकसभा के शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गया. क्योंकि दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक सदन में कूद गए. इनमें से एक युवक ने सीटों पर चढ़ते हुए आगे बढ़ना शुरू कर दिया. जब वहां मौजूद सांसद उन्हें पकड़ने लगे तो युवकों ने जूते से कुछ निकालने का प्रयास किया. सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया. ये सब उसी दिन हुआ जिस दिन जब संसद भवन पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर शहीदों को याद किया जा रहा था. आपको बता दें कि 13 दिसंबर, 2001 को देश की संसद पर आंतकी हमला हुआ था.