राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर संजय राउत बोले, 'अब PM मोदी बार-बार...'
Sanjay Raut on PM Modi: राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. संजय राउत ने अपने बयान में एक तरफ जहां राहुल गांधी को बधाई दी तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी पर निशाना साधा.
Rahul Gandhi Leader of Opposition: राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष बने हैं. राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर शिवसेना उद्धव गुट के (Shiv Sena UBT) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय राउत ने राहुल गांधी को इसकी बधाई दी है.
संजय राउत ने कहा, "अब पीएम मोदी को सदन में बैठना पड़ेगा. राहुल गांधी सदन में लोकतंत्र के चौकीदार हैं. राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने से सदन की कार्यवाही में फर्क आएगा. सरकार के रवैये में फर्क आएगा. अब पीएम मोदी बार-बार सदन छोड़कर भागेंगे नहीं. उनको बैठना पड़ेगा, क्योंकि राहुल गांधी बैठे रहेंगे. हमने संदेश दिया कि लोकसभा में बहुत मजबूत विपक्ष और उसका मजबूत नेता है."
VIDEO | "We gave a message that there is a very strong opposition and its strong leader in the Lok Sabha," says Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut (@rautsanjay61). pic.twitter.com/bgrGpg0VrL
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2024
संजय राउत ने आगे कहा, "ये एक प्रतीकात्मक लड़ाई है. आज एक परंपरा का भी पालन किया है. चुनाव नहीं होने दिया. लेकिन इन्हीं में से संदेश दिया है कि आपके सामने अभी लोकसभा में एक बहुत ही मजबूत विपक्ष बैठा है, और एक बहुत ही मजबूत विपक्ष का नेता बैठा है."
सदन में क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने बुधवार को ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी और आग्रह किया कि वे विपक्ष को बोलने दें और “भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य” निभाएं. राहुल गांधी ने कहा, “विपक्ष आपसे अपना काम करवाने के लिए आग्रह करेगा. हम चाहते हैं कि सदन नियमित रूप से और अच्छे से चले. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सहयोग विश्वास के आधार पर हो.”
ये भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारा लगाने पर नितेश राणे का विवादित बयान, 'उनकी जुबान काटकर...'