'मैं कहूंगा कि पूरे देश की...', पीएम पद के लिए राहुल गांधी के चेहरे पर संजय राउत का बड़ा बयान
Sanjay Raut on Rahul Gandhi: संजय राउत ने कहा, "इंडिया गठबंधन जीत रहा है. पीएम हमारे गठबंधन का होगा. जैसे खरगे ने कहा है कि उनकी पसंद राहुल गांधी हैं. मैं कहूंगा कि पूरे देश की पसंद राहुल गांधी हैं."
Sanjay Raut on INDIA Alliance PM Face: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का एक बड़ा बयान सामने आया है. एक इंटरव्यू के दौरान खरगे ने कहा कि इस आम चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन सरकार बनाती है, तो देश के प्रधानमंत्री के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उनकी पहली पसंद है. अब कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर शिवसेना (UBT) नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की प्रतिक्रया समाने आई है. संजय राउत ने कहा कि पूरे देश ने राहुल गांधी को स्वीकार किया है.
संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खरगे के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि "इंडिया गठबंधन जीत रहा है. पीएम हमारे गठबंधन का होगा. जैसे खरगे ने कहा है कि उनकी पसंद राहुल गांधी हैं. मैं कहूंगा कि पूरे देश की पसंद राहुल गांधी हैं. हम सब राहुल गांधी के साथ हैं. राहुल ने जिस तरह से पूरे देश में मेहनत की है, जिस तरह से उन्होंने बीजेपी की धज्जियां उड़ाई है. पूरे देश ने राहुल को स्वीकार किया है."
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
बता दें खरगे ने कहा कि "राहुल गांधी ने चुनाव से पहले दो 'भारत जोड़ो यात्रा' का नेतृत्व किया था. साथ ही चुनाव के दौरान बड़े स्तर पर प्रचार किया था. उन्होंने अक्सर अपने सहयोगियों के साथ मंच साझा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमले किए. ऐसे में वो शीर्ष पद के लिए लोकप्रिय विकल्प हैं."
कांग्रेस प्रमुख ने मल्लिकार्जुन खरगे कहा कि "प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी मेरी पसंद हैं. वह युवाओं और पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं." हालांकि, पिछले महीने उन्होंने जोर देकर कहा था कि "इंडिया ब्लॉक ने फैसला लिया है कि हम एक साथ लड़ रहे हैं. जीतने के बाद गठबंधन संयुक्त रूप से निर्णय लेगा कि प्रधानमंत्री कौन होगा."