Sanjay Raut Death Threat: जान से मारने की धमकी पर संजय राउत ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- ऐसा पहली बार नहीं...
Sanjay Raut News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) से राज्यसभा सांसद और उद्धव गुट के नेता संजय राउत ( Sanjay Raut) को जान से मारने की धमकी मिली है. जान से मारने की धमकी मिलने के बाद संजय राऊत ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा" ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, यह सरकार आने के बाद हमारी सुरक्षा हटाई गई, मैंने इस मामले में किसी को कोई पत्र नहीं लिखा है. कल भी मुझे धमकी आई है इसकी सूचना मैंने पुलिस ने दे दी है. गृहमंत्री ने क्या किया हमें बताएं"
पुलिस ने कहा- मामले की जांच जारी
वहीं पुलिस ने कहा कि, संजय राउत ने एफआईआर दर्ज कराई है और इस मामले की जांच की जा रही है. संजय राउत को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने जान से मारने की धमकी दी है. दावा किया जा रहा है कि संजय राउत को एक मैसेज आया. इस मैसेज में लिखा गया कि "तू दिल्ली में मिल तो तुझे एके 47 से उड़ा दूंगा. तेरा हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा हो जाएगा." संजय राउत को ये धमकी लोरेंस बिश्नोई के नाम से मिली है. इस मामले में मिल रही शुरुआती जानकारी के अनुसार, मैसेज भेजने वाला व्यक्ति पुणे का है. संजय राउत को भेजे इस मैसेज में उसने लिखा है कि, मार दूंगा, हिन्दू विरोधी, दिल्ली में मिलो, सिद्धू मूसेवाला टाइप में AK47 से उड़ा दूंगा.
Mumbai: I got a threat message and I have informed the police. I won't be scared. Similar attempts were made to carry an attack on me but what did the police do, what did the state's home minister do?: Sanjay Raut pic.twitter.com/BXRDFX7oKW
— ANI (@ANI) April 1, 2023
सलमान को भी मिली थी धमकी
बता दें कि इसके पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. पुलिस ने बताया था कि 18 मार्च को सलमान खान को एक धमकी भरा ई-मेल आया था. सलमान खान को ये धमकी भरा ई-मेल विदेश में छिपे गोल्डी बरार ने भेजा था. वहीं इसके पहले जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने एबीपी न्यूज के इंटरव्यू में ने कहा था कि सलमान खान को मारना ही उसके जीवन का लक्ष्य है. इस इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर कई बातें की थी और खुलासे किए थे.