PM Modi Awarded in Russia: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा, इसमें कौन सी नई बात है या बड़ी बात है. इसके पहले भी लोगों को सम्मान मिला है. पूर्व पीएम नेहरू और मनमोहन सिंह को भी सम्मान मिल चुका है. पुतिन अपने देश के मालिक हैं, उनके सामने कोई विपक्ष नहीं है इसलिए वो कुछ भी कर सकते हैं.


वर्ली हिट एंड रन मामले में बयान
मुंबई के वर्ली हिट एंड रन मामले में मुंबई पुलिस ने तीन दिनों बाद आरोपी मिहिर को गिरफ्तार किया. आरोपी मिहिर की गिरफ्तारी पर उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत ने कहा कि सरकार की तरफ से आरोपी को बचाने की कोशिश शुरू है. ये हिट एंड रन का साधारण मामला नही है. जैसे पुणे में हुआ वैसे ही मामला है. संजय राउत ने मांग किया है की आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह का क्रिमिनल रिकॉर्ड पुलिस चेक करे. आरोपी पिता शिंदे गुट का नेता है उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड पुलिस के पास नही होगा तो हम दें देंगे.


संजय राउत का दावा है कि वर्ली हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार आरोपी का पिता राजेश शाह का संबध अंडरवर्ल्ड गैंग से है. वो क्या करता है, इतनी बड़ी-बड़ी गाड़ियां कहां से आती है, उसका हिसाब मुंबई पुलिस को करना पड़ेगा. आरोपी का पिता राजेश शाह जो खुद इस मामले में गिरफ्तार हुआ, ये मुख्यमंत्री का खास आदमी कैसे बना? राजेश शाह का संबध सीधा अंडरवर्ल्ड से है. बोरीवली पुलिस स्टेशन में जाकर इसका रिकॉर्ड चेक कर लीजिए.


संजय राउत ने मुंबई पुलिस के आयुक्त से मांग की है कि आरोपी के पिता जो इस केस में गिरफ्तार हुए थे उनका रिकॉर्ड लोगों के सामने लेकर आयें.


राउत ने कहा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ किस टाइप के लोग बैठे हैं ये लोगों को पता चलेगा. इसलिए आरोपी मिहिर ये ड्रग्स के नशे में था और ये नशा मेडिकल रिकॉर्ड में नहीं आये इसलिए उन्हें तीन दिनों तक फरार किया गया या ये कहीं छुपाया गया था. ऐसे आरोपी कभी जेल से छूटना नहीं चाहिए.


संजय राउत ने कहा कि आरोपी को बचाने की कोशिश पहले दिन से शुरू है. क्योंकि आरोपी बेटे के पिता एकनाथ शिंदे गुट के नेता हैं और बहुत पैसे वाले आदमी हैं.


ये भी पढ़ें: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की इन मांगों पर खड़ा हुआ विवाद, अब सरकार ने की ये बड़ी कार्रवाई