Suraj Chavan ED Arrest: 'सूरज चव्हाण के एक साथी अब शिंदे खेमे में, उन्हें ED ने नहीं किया अरेस्ट', खिचड़ी घोटाला मामले में बोले संजय राउत
Khichdi Scam Case: संजय राउत ने कहा कि कोई घोटाला नहीं हुआ है. जो लोग बीजेपी के साथ गए उन्हें छोड़ दिया, सूरज चौहान के साथ एक साथी जो अभी एकनाथ शिंदे के साथ हैं उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया.
![Suraj Chavan ED Arrest: 'सूरज चव्हाण के एक साथी अब शिंदे खेमे में, उन्हें ED ने नहीं किया अरेस्ट', खिचड़ी घोटाला मामले में बोले संजय राउत Sanjay Raut Reaction On Suraj Chavan Arrest By ED On Khichdi Scam Case Targets BJP and Eknath Shinde Government Suraj Chavan ED Arrest: 'सूरज चव्हाण के एक साथी अब शिंदे खेमे में, उन्हें ED ने नहीं किया अरेस्ट', खिचड़ी घोटाला मामले में बोले संजय राउत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/930663eec9a1138664273f01433e3ddc1685944685482359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut Reaction On Suraj Chavan Arrest: कोरोना महामारी के दौरान बीएमसी (Mumbai Municipal Corporation) में कथित खिचड़ी घोटाला (Khichdi Scam Case) मामले में शिवशेना यूबीटी के नेता सूरज चव्हाण (Suraj Chavan) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही महाराष्ट्र का राजनीजिक तापमान बढ़ गया है. सूरज चव्हाण की गिरफ्तारी के बाद आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने जांच एजेंसियों और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया.
वहीं, अब शिवशेना यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी सूरज चव्हाण की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा, 'सूरज चव्हाण हमारे पार्टी के सचिव हैं, राजन साल्वी हमारे विधायक हैं. जिस प्रकार से एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया है, वह पूरा राजनीतिक बदले की भावना को दर्शाता है. उन पर पार्टी छोड़ने का दबाव है. हमारे तीन प्रमुख नेता रवींद्र वायकर, राजन साल्वी और सूरज चव्हाण पर पार्टी छोड़ने का दबाव है, लेकिन तीनों झुके नहीं हैं.
#WATCH मुंबई: शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "सूरज चौहान हमारे पार्टी के सचिव हैं, राजन साल्वी हमारे विधायक हैं। जिस प्रकार से एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया है, वह पूरा राजनीतिक बदले की भावना से किया है। उन पर पार्टी छोड़ने का दबाव है। हमारे 3 प्रमुख नेताओं पर पार्टी… pic.twitter.com/YyXgJfceRN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
कोई घोटाला नहीं हुआ- संजय राउत
कथित खिचड़ी घोटाला मामले पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोरोना के समय तत्कालीन उद्धव सरकार ने बहुत अच्छा काम किया था. कोई घोटाला नहीं हुआ है. जो लोग बीजेपी के साथ गए उन्हें छोड़ दिया, सूरज चव्हाण के एक साथी जो अभी एकनाथ शिंदे के साथ हैं, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया, लेकिन सूरज चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें, कोराना महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय बीएमसी ने प्रवासी श्रमिकों को खिचड़ी उपलब्ध कराने के लिए 52 कंपनियों को ठेका दिया था. आरोप है कि सूरज चव्हाण ने चुनिंदा ठेकेदारों को ठेका देने के लिए बीएमसी अधिकारियों को प्रभावित किया था, जिनके कथित तौर पर पार्टी नेताओं से सीधे संबंध थे. इसी को लेकर ईडी की जांच चल रही थी, जिसमें पहले भी सूरज चव्हाण से पूछताछ की जा चुकी है और अब उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)