Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पार्टी के सांसदों के एकनाथ शिंदे के शिवसेना में शामिल होने और इसे 'ऑपरेशन टाइगर' नाम दिए जाने को लेकर तंज किया है. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन टाइगर नहीं, ऑपरेशन बकरी है. इसे एकनाथ शिंदे चला रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसे लेकर शुक्रवार को राहुल गांधी, संजय राउत और सुप्रिया सुले ने प्रेस कॉन्फेंस की. इस दौरान संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग का जमीर अगर मरा नहीं जिंदा है तो उन्हें राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग गुलामी कर रहा है.
संजय राउत ने कहा कि अब ये 39 लाख वोट बिहार में जाएंगे. ये फ्लोटिंग वोटर्स हैं. पहले जाएंगे बिहार में फिर यूपी में जाएंगे. महाराष्ट्र में हमें हराया गया. मैं चुनाव आयोग से अपील करूंगा कि आप उठिए, अपने ऊपर से कफन हटाइए और जवाब दीजिए. महाराष्ट्र वाला पैटर्न यहां दिल्ली में भी चलाया है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि हम महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आई कुछ जानकारियों को साझा करना चाहते हैं. वोटर लिस्ट में बहुत सी गड़बड़ियां सामने आई हैं. चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने वाली कमेटी से CJI को हटा दिया गया. लोकसभा चुनाव से पहले दो नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की गई. महाराष्ट्र में, 19 और 24 लोकसभा चुनाव के बीच 32 लाख नए वोटर जुड़े गए.
उन्होंने कहा कि इस साल लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच पांच महीने में 39 लाख नए वोटर जोड़े गए. महाराष्ट्र की वयस्क आबादी 9.54 करोड़ हैं, जबकि मतदाता 9.7 करोड़, ऐसा कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि चुनावों में पारदर्शिता की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है. हम आरोप नहीं लगा रहे हैं. हम महाराष्ट्र के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के वोटर लिस्ट नाम, पता, तस्वीर के साथ देने की मांग करते हैं, ताकि हम इसकी जांच पड़ताल कर सकें.