ठाणे की सड़क पर आई उद्धव बनाम राज ठाकरे की लड़ाई! संजय राउत बोले- 'ये सब अहमदशाह अब्दाली...'
Sanjay Raut News: शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमले का जवाब हमार पार्टी अपने स्टाइल में देगी. दो महीने रुकिए, आपको एक्शन का रिएक्शन दिखाएंगे.
Sanjay Raut Reaction on MNS Action: महाराष्ट्र के सीएम शिंदे के गढ़ ठाणे में पूर्व सीएम और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले पर हुए हमले को लेकर पार्टी के सांसद संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस हमले का जवाब शिवसेना (UBT) अपने स्टाइल में देगी.
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कल (10 अगस्त) को जिन लोगों ने उद्धव ठाकरे के काफिले पर गुब्बारे, गोबर, नारियल और चूड़ियां फेंकी, वो अहमद शाह अब्दाली (अमित शाह) के लोग थे. अहमद शाह अब्दाली दिल्ली से सुपारी देकर मजे कर रहा है.
'एक्शन का रिएक्शन दिखाएंगे'
उन्होंने कहा कि अब्दाली ने कई बड़े नेताओं को सुपारी देकर रखी है. महाराष्ट्र के शत्रु अब्दाली के इशारे पर ये सब हो रहा है. दो महीने रुक जाइए, आपको एक्शन का रिएक्शन दिखाएंगे.
महिला कार्यकर्ताओं ने उद्धव को दिखाई चूड़ियां
दरअसल, कल (10 अगस्त) को उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे के ऑडिटोरियम में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव में ठाणे लोकसभा सीट पर मिली हार के बाद उद्धव ठाकरे का इस इलाके में पहला दौरा था. हजारों की संख्या में शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे के आने का इंतेजार कर रहे थे. शिवसेना (UBT) कार्यकर्ताओं के बीच MNS के भी कुछ कार्यकर्ता बैठे हुए थे. इनमें ज्यादातर महिला कार्यकता शामिल थीं.
उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे को चूड़ियां दिखाई. इससे पहले जब उद्धव ठाकरे अपने निवास स्थान मातोश्री से ठाणे के लिए निकले उस समय बीच रास्ते मे उद्धव के काफिले में शामिल गाड़ियों पर MNS के कार्यकर्ताओं ने पानी से भरे गुब्बारे, गोबर और नारियल फेंका.
राज ठाकरे ने की एमएनएस कार्यकर्ताओं की तारीफ
प्रदर्शनकारी मनसे महिला कार्यकर्ताओं को राज ठाकरे ने वीडियो कॉल के कर तारीफ की. साथ ही उन्हें शाबाशी भी दी. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. देर रात सभी पर मामला भी दर्ज कर लिया गया.
MNS कार्यकर्ता इतने आक्रामक क्यों?
दो दिन पहले जब राज ठाकरे महाराष्ट्र के बीड जिले के दौरे पर थे, उस वक्त शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे के काफिले पर सुपारी फेंका था. उन्हें सुपारी बाज कहा था. एमएनएस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का कहना है कि कल की घटना बीड़ जिले में हुए एक्शन का रिएक्शन था.
MNS के नेता यहीं नहीं रुके. पार्टी के नेता अविनाश जाधव ने तो यहां तक कह डाला कि आज हम उद्धव ठाकरे के गाड़ी तक पहुंचे है. अगर किसी ने राज ठाकरे को तेरी नजर से देखा तो हम घर में घुसकर मारेंगे. ठाणे में हुए घटना के बाद देर रात उद्धव ठाकरे के शिवसैनिकों कोल्हापुर में मनसे के पोस्टर्स को फाड़ दिया. शिवसेना UBT कार्यकर्ताओ ने कोल्हापुर शहर में मनसे शाखा के बाहर लगे बोर्डों में तोड़फोड़ भी की.
Maharashtra: 'दंगा भड़काने के लिए....', शरद पवार पर राज ठाकरे का बड़ा आरोप