लालू प्रसाद के बयान पर संजय राउत ने जताई सहमति, कहा- 'NDA की सरकार ज्यादा दिन...'
Maharashtra Politics: शिवसेना नेता रविंद्र वायकर के मामले को ईओडब्ल्यू द्वारा क्लोजर मिलने पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. संजय राउत ने इस मामले में देवेंद्र फडणवीस से कार्रवाई की मांग की है.
![लालू प्रसाद के बयान पर संजय राउत ने जताई सहमति, कहा- 'NDA की सरकार ज्यादा दिन...' Sanjay Raut reacts on lalu prasad yadav statement over survival of nda govornment in centre लालू प्रसाद के बयान पर संजय राउत ने जताई सहमति, कहा- 'NDA की सरकार ज्यादा दिन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/06/3efda0add8296bb57861c0517735174d1720243572836490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut on NDA Government: बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने हाल ही में दावा किया कि केंद्र की एनडीए सरकार अगस्त में गिर जाएगी. इस पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के बयान आया है. संजय राउत न ने कहा, ''लालू प्रसाद ने जो कहा उसका हम समर्थन करते है ये सरकार बहुत ज्यादा दिन नहीं चलेगी.''
आरजेडी के स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद ने कहा कि एनडीए की सरकार अगस्त में गिर जाएगी क्योंकि यह बैसिाखियों के सहारे बनी है. लालू ने बिहार में भी मध्यावधि चुनाव होने का दावा किया है. उधर, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए में सीट शेयरिंग को लेकर राउत ने कहा, 'इंडिया गठबंधन की बैठक कल हो गई है. महाराष्ट्र को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई है. कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी तीनों एक साथ चुनाव लड़ेंगे, सीट शेयरिंग का कोई मुद्दा नहीं है."
अब तो बस दाऊद को क्लीन चिट बाकी है- संजय राउत
शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने रविंद्र वायकर के मामले में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग की क्लोज़र रिपोर्ट पर तंज करते हुए कहा कि ''और क्या हो सकता है. बस अब दाऊद को क्लीन चिट देना बाकी है. रविंद्र वायकर प्रवर्तन निदेशालय के डर से उद्धव ठाकरे को छोड़ शिंदे गुट में शामिल हुए.''
शिंदे भी डर के मारे चले गए - संजय राउत
संजय राउत ने कहा, ''हमारे लोगों के खिलाफ गलत मामला दर्ज किया जाता है और हम पर दबाव डालने का काम किया जा रहा है और किया गया. कुछ लोग डर के मारे चले गए. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी डर के मारे उनके साथ गए. बीजेपी को मानना चाहिए कि हमने डर पैदा करने के लिए इनके खिलाफ मामला दर्ज किया.''
राउत ने कहा कि शिकायत 'अधूरी जानकारी और गलतफहमी' पर दर्ज किया तो देवेंद्र फडणवीस से मेरी मांग है कि EOW के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाए. रविंद्र वायकर ने मार्च में शिंदे गुट की शिवसेना ज्वाइन की थी. उनपर मामला बंद करते हुए EOW ने कहा था कि BMC की शिकायत अधूरी और गलतफहमी पर आधारित थी.
ये भी पढ़ें- जोगेश्वरी जमीन मामले में उद्धव गुट के सांसद रवींद्र वायकर और पत्नी को राहत, मुंबई पुलिस ने दी क्लीन चिट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)