Maharashtra: शिव सेना सांसद Sanjay Raut का बड़ा दावा, 'बहुत कर लिया बर्दाश्त, अब BJP के साढ़े तीन नेता जाएंगे जेल'
Sanjay Rauts Big Claim: संजय राउत ने अपने दावे में कहा कि अगले कुछ दिनों में बीजेपी के तीन बड़े नेता और कुछ छोटे नेता जेल में होंगे. उन्होंने कहा कि हमने बहुत बर्दाश्त कर लिया है.
Sanjay Rauts Big Claim: शिव सेना सांसद संजय राउत आज एक बड़ा दावा किया है जिसमें उनका कहना है आने वाले कुछ दिनों में बीजेपी के कुछ नेता जेल में जाने वाले हैं. संजय राउत ने अपने दावे में कहा कि अगले कुछ दिनों में बीजेपी के तीन बड़े नेता और कुछ छोटे नेता जेल में होंगे. उन्होंने कहा कि हमने बहुत बर्दाश्त कर लिया है, अब हम बर्बाद करेंगे. साथ ही संजय राउत ने बताया कि मंगलवार को शिवसेना भवन में 4 बजे पार्टी एक कॉन्फ्रेंस करने जा रही है जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ-साथ विधायक और सांसद भी मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं संजय राउत ने कहा, ''हमाम में सब नंगे होते हैं, नींद उड गई है उनकी, जो करना है उखाड़ लिजिए, मैं डरनेवाला नहीं हूं''.
ED के निशाने पर हैं संजय राउत
बता दें कि शिव सेना संजय राउत और उनके करीबी बीते काफी समय से ईडी की रडार पर हैं. हाल ही में संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी एजेंसी अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करेगी तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे. यहां बता दें कि एजेंसी ने पिछले साल संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पीएमसी बैंक मामले और प्रवीण राउत की पत्नी के साथ उनके कथित संपर्क के संबंध में पूछताछ की थी. संजय राउत ने कहा, ''उन्हें (ED) रेड्स मारने दीजिए. मैं उनका स्वागत करता हूं. बस झूठ मत बोलिए. यदि कोई एजेंसी राजनीतिक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए झूठ बोलती है, तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे. अफसर से लेकर मंत्री तक सभी जेल जा चुके हैं.''
प्रवीण राउत को ED ने किया है गिरफ्तार
आपको बता दें कि 2 फरवरी को ईडी ने महाराष्ट्र के कारोबारी को 1,034 करोड़ रुपये के भूमि ‘घोटाले’ से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया. इस घोटाले का संबंध मुंबई में ‘चॉल’ के पुनर्विकास से है. गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक प्रवीण राउत को मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी ने कहा कि गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के गोरेगांव इलाके में पत्रा ‘चॉल’ का पुनर्विकास करने में शामिल थी. इसने यह भी कहा कि राउत धन शोधन के अपराध में संलिप्त पाया गया और धन के स्रोत और हेराफेरी का पता लगाने के लिए उसे गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार की शराब नीति के खिलाफ अनशन नहीं करेंगे अन्ना हजारे, जानिए क्या है वजह