Maharashtra News: शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शिंदे सरकार में मंत्रा दादा भुसे  (Dada Bhuse) पर पैसे की हेराफेरी का आरोप लगाया था, जिसपर दादा भुसे ने मंगलवार को राउत की आलोचना करते हुए कहा कि वह शरद पवार के प्रति वफादार हैं और उनकी के लिए काम कर रहे हैं.


'गद्दारों को वोटों से सांसद बने थे, इस्तीफा दें'
विधानसभा में बोलते हुए भुसे ने राउत को इस्तीफा देने की चुनौती देते हुए कहा कि वह गद्दारों (देशद्रोहियों) के वोटों से राज्यसभा सांसद बने थे. बता दें कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने एकनाथ शिंदे और 39 बागी विधायकों पर ताना मारने ने लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था.


संजय राउत का ट्वीट
दरअसल दादा भुसे संजय राउत के एक ट्वीट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें संजय राउत ने आरोप लगाया था कि दादा भुसे ने  एक कंपनी के नाम पर किसानों से 178.5 करोड़ रुपए के शेयर बटोरे लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर केवल 1.67 लाख शेयर बटोरने की बात कही गई जिन्हें सिर्फ 47 सदस्यों के नाम पर दिखाया गया है.


'दोषी पाया गया तो राजनीति छोड़ दूंगा'
वहीं दादा भुसे ने संजय राउत के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि वह दोषी पाए जाते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे, लेकिन  अगर आरोप गलत हैं तो राउत को राज्यसभा सांसद और सामना के संपादक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.


भुसे की प्रतिक्रिया पर अजित पवार ने जताई आपत्ति
वहीं एनसीपी नेता और नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने भुसे द्वारा शरद पवार के संदर्भ में की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई और इस टिप्पणी को रिकॉर्ड से बाहर करने की मांग की. इस पर  विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि वह भुसे की टिप्पणी की जांच करेंगे.


दादा भुसे की प्रतिक्रिया पर क्या बोले राउत
वहीं दादा भुसे की प्रतिक्रिया पर संजय राउत ने कहा कि  मुझे नहीं पता कि दादा भुसे को क्यों मिर्च लगीं.  मैंने उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए, मैंने तो बस स्पष्टीकरण मांगा था. उन्होंने कहा कि किसानों ने उनसे इस संबंध में मदद मांगी थी. उन्होंने कहा कि दादा भुसे ने  1.75 लाख करोड़ इकट्ठा किए थे लेकिन उनकी वेबसाइट पर 47 किसानों से 1.5 करोड़ रुपए लेने की बात कही गई है. उस क्षेत्र के किसान 1 फरवरी से इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दादा भुसे को उनके प्रश्नों का जवाब देना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति पर उसभापति ने स्वास्थ्य मंत्री से कर दी ये मांग, पढ़ें पूरी खबर