ABG Bank Scam: सबसे बड़े बैंक घोटाले को लेकर ED से Sanjay Raut का सवाल, 'किसने छिपाया इतना बड़ा घोटाला?'
संजय राउत इतने बड़े बैंक घोटाले को लेकर सवाल किया कि आखिर इसे दबाने की कोशिश किसने की और एजेंसियों को इतने इसकी भनक क्यों नहीं लगी.
Gujrat Bank Scam: शिव सेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को गुजरात बैंक घोटाले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. संजय राउत इतने बड़े बैंक घोटाले को लेकर सवाल किया कि आखिर इसे दबाने की कोशिश किसने की और एजेंसियों को इतने इसकी भनक क्यों नहीं लगी. संजय राउत ने कहा, ''अगर ED के पास कोई जानकारी है तो देश की सुरक्षा के लिए वे ऐसा कर सकते हैं. लेकिन गुजरात में देश का इतना बड़ा बैंक घोटाला हुआ उसे किसने दबाने की कोशिश की? 2 साल से ममाले की एफआईआर तक नहीं हुई, मुख्य आरोपी भाग कैसे गए ये एक चिंता का विषय है.''
यहां आपको बता दें कि ईडी ने हाल ही में संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी बीते काफी समय से संजय राउत ईडी की रडार पर हैं. प्रवीण राउत मामले में ईडी संजय राउत की पत्नी से भी पूछताछ कर चुकी है.
क्या है मामला
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ABG शिपयार्ड और उसके तत्कालीन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 28 बैंकों के साथ 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. कंपनी जहाज़ निर्माण और जहाज़ की मरम्मत का काम करती है. इसके शिपयार्ड गुजरात के दहेज और सूरत में स्थित हैं. इस कंपनी के कुल 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर के मुताबिक घोटाले का समय अप्रैल 2012 से जुलाई 2017 तक बताया गया है. यह सीबीआई द्वारा दर्ज सबसे बड़ा बैंक धोखाधड़ी का मामला है.
फिलहाल सीबीआई की इस मामले में अब जांच शुरू हो गई है और आने वाले दिनों में अनेक बैंकों के अनेक अफसर जांच दायरे में शामिल होंगे और उनमें से अनेक की गिरफ्तारी भी हो सकती है. साथ ही इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय समय अनेक जांच एजेंसियां भी अपने यहां मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें
Sanjay Raut का बड़ा बयान, कहा- Aaditya Thackeray की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना
Maharashtra: WhatsApp स्टेटस को लेकर हुआ विवाद, बेटी की सहेली के परिवार ने कर दी पीट-पीट कर हत्या