(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: BJP पर संजय राउत ने किया तंज, कहा- 'उन्हें NDA की याद तब आई जब हम...'
Opposition Parties Meeting: 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों ने मिलकर 26 पार्टियों के साथ बैठक की, बैठक में गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखा गया, संजय रावत ने NDA और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
Sanjay Raut Sarcasm On NDA: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बुधवार (19 जुलाई) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की याद तभी आई जब 26 विपक्षी पार्टियां मिलकर ‘इंडिया’ समूह बनाने के लिए एकसाथ आ गई. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (I.N.D.I.A) की अगली बैठक मुंबई में होगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का यह गठबंधन बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ देश में ‘‘तानाशाही’’ को हराएगा. आपको राजग की याद तब आई है जब हम 26 (विपक्षी) पार्टियां देश के लिए ‘इंडिया’ बनकर पटना और बेंगलुरु में एक साथ आईं. इन बैठकों के बाद ही आपका कमल खिलना शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा इसका फैसला ‘इंडिया’ करेगा.
विपक्षी दलों के गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम मिला
राजग का हिस्सा रही 38 पार्टियों के नेता मंगलवार को दिल्ली में मिले. बेंगलुरु में मंगलवार (18 जुलाई) को हुई 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) भी शामिल थी. बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम देने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकृत किया गया.
'डेमोक्रेटिक' को किया गया ‘डेवलपमेंटल’
पहले इस गठबंधन का नाम ‘‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव एलायंस’’ (इंडिया) रखने का विचार था, लेकिन कुछ नेताओं का तर्क था कि ‘डेमोक्रेटिक’ शब्द रखने से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले ‘नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस’ (NDA) का भाव आता है. इसके बाद ‘डेमोक्रेटिक’ के स्थान पर ‘डेवलपमेंटल’ किया गया.
संजय राउत ने दिया ये जवाब
उद्धव ठाकरे गुट के नेता सांसद संजय राउत ने कहा, I.N.D.I.A नाम पर विवाद करने वाले देशभक्त लोग नहीं हैं. इंडिया नाम पर पार्टी नहीं है क्या, भारतीय जनता पार्टी (BJP) में भी भारत है. मोदी इंडिया का मतलब क्या था?... इस देश का हर नागरिक इंडिया है. जिस प्रकार की सरकार ये चल रहे हैं उसके खिलाफ I.N.D.I.A चुनाव लड़ेगा और जीतेगा... I.N.D.I.A की अगली बैठक मुंबई में है, हम 2 दिन में तारीख तय करेंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने अजित पवार से की मुलाकात, NCP में टूट के बाद पहली बार मिले