Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे के विद्रोह के मद्देनजर, सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी का संख्या बल कम हो गया है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम अभी हार नहीं मानेंगे. संवाददाताओं से बातचीत में शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि हम झुकेंगे नहीं और फ्लोर टेस्ट में हमारी जीत होगी. उन्होंने कहा कि हमने बागी विधायकों को मौका दिया, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है. मैं उन्हें सदन के पटल पर आने की चुनौती देता हूं.


अपने 5 साल पूरे करेगी एमवीए
राउत ने कहा कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के अभी 2.5 साल बचे हैं और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. राउत ने कहा कि सदन के पटल पर हमारी जीत होगी. हम हार नहीं मानेंगे. उन्होंने कहा कि विधायकों ने बहुत गलत कदम उठाया है. हमने उन्हें मुंबई आने का मौका भी दिया. अब हम उन्हें मुंबई आने की चुनौती देते हैं. राउत ने कहा कि अब ये लड़ाई कानूनी तरीके से लड़ी जाएगी. एमवीए एकजुट है और उद्धव ठाकरे और शरद पवार एक-दूसरे के लगातार संपर्क में हैं. इसके अलावा शिवसेना के सभी नेता एक-दूसरे के संपर्क में हैं.


कभी भी बदल सकते हैं आंकड़े


मीडिया से बातचीत में शिवसेना प्रवक्ता संजय  राउत ने स्वीकार किया कि विद्रोह के कारण विधानसभा में उनकी संख्या कम हो गई है.  उन्होंने कहा, 'विद्रोही समूह दावा करता है कि उसके पास आवश्यक आंकड़े हैं और लोकतंत्र संख्या पर चलता है,  लेकिन आंकड़े कभी भी बदल सकते हैं. जब विद्रोही लौटेंगे, तो यह बालासाहेब ठाकरे और शिवसेना के प्रति उनकी वफादारी की परीक्षा होगी.'


किस बात पर अडे़ हैं शिंदे
बता दें कि शिंदे शिवसेना के 37 बागी विधायकों और 9 निर्दलीय विधायकों के साथ गुवाहाटी के एक होटल में हैं और वह शिवसेना से बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार बनाने की मांग कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra News: महाराष्ट्र में इस सीजन अब तक बारिश में 41 प्रतिशत की कमी, खरीफ फसलों पर पड़ा असर


Maharashtra Political Crisis: 'ईडी के रडार पर एकनाथ शिंदे समेत 17 से 20 बागी विधायक', संजय राउत ने का बड़ा दावा