Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर बोले संजय राउत, 'अपने बयानों से कर रहे राज्य के पुलिस की छवि खराब'
Maharashtra News: शिवसेना सांसद संजय राउत ने सदन में देवेंद्र फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. साथ ही संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को फिलहाल थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है.
Maharashtra News: शिवसेना सांसद संजय राउत ने सदन में देवेंद्र फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. साथ ही संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को फिलहाल थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में किसी के भी खिलाफ झूठे आरोपों के तहत मामले दर्ज नहीं किए जाते.
संजय राउत ने कहा, ''महाराष्ट्र में किसी के भी खिलाफ झूठे मामले दर्ज नहीं किए जाते. एनसीबी, सीबीआई और ईडी जैसी राष्ट्रीय एजेंसियां बीजेपी द्वारा प्रशिक्षित होती हैं और झूठे मामले गढ़ती हैं, महाराष्ट्र पुलिस ऐसे नहीं करती. फडणवीस को धैर्य रखना चाहिए, उनकी सनसनीखेज टिप्पणी राज्य पुलिस की छवि खराब कर रही है.''
False cases are never filed against anybody in Maharashtra. National agencies like NCB, CBI & ED get trained by the BJP & fabricate false cases, not Maha police. Fadnavis should have patience, his sensational remarks are maligning state police: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/c0s3NQ8hW3
— ANI (@ANI) March 9, 2022
देवेंद्र फडणवीस ने लगाए ये आरोप
राज्य विधानसभा में कानून व्यवस्था पर बोलते हुए फडणवीस ने सदन के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को एक पेन ड्राइव सौंपी. पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पेन ड्राइव में 125 घंटे की वीडियो रिकार्डिंग है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि पुलिस और एमवीए (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) के सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को विशेष सरकारी वकील प्रवीण चव्हाण के कार्यालय में झूठे मामले में फंसाने के लिए किस तरह से साजिश रची.
उन्होंने दावा किया कि वीडियो फुटेज में यह देखा जा सकता है कि सरकारी वकील चव्हाण भाजपा नेता गिरिश महाजन को मकोका के तहत फंसाने और उनकी गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री से लेकर राज्य पुलिस महानिदेशक तक उच्चतम स्तर पर बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वकील यह दावा करते भी दिख रहे हैं कि राकांपा प्रमुख शरद पवार, फडणवीस और अन्य भाजपा नेता को राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहते हैं और मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें