Sanjay Raut Statement: सावरकर मामले पर उद्धव के बाद संजय राउत बोले- मैं दिल्ली जाकर राहुल गांधी को...
Sanjay Raut: राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. बता दें राहुल गांधी ने मेरा नाम गांधी है, सावरकर नहीं मैं माफी नहीं मांगूंगा
Sanjay Raut on Rahul Gandhi Savarkar Remark: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) पर दिए बयान के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत गरमाई हुई है. अब संजय राउत ( Sanjay Raut) ने राहुल गांधी के 'मैं वीर सावरकर नहीं' वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा "मैं दिल्ली जा रहा हूं. सावरकर वाले मामले पर राहुल गांधी से खुद बात करूंगा. उन्होंने कहा वो राहुल गांधी जरूर है, लेकिन इसमें सावरकर को घसीटने की जरूरत नहीं है" संजय राऊत ने कहा कि ना हमने हिंदुत्व छोड़ा है और ना हिंदुओं ने हमें छोड़ा है.
इससे पहले संजय राऊत ने कहा कि सावरकर ने जिस तरीके से देश के लिए काला पानी की सजा को स्वीकार की और 14 साल जेल में रहे. यह आसान बात नहीं है. हमें पता है क्योंकि हम भी जेल की सजा काट कर आए हैं. अब वह व्यक्ति जिंदा नहीं है. अपनी बात रखने के लिए ऐसे व्यक्ति के ऊपर इस तरीके से कीचड़ उछालेंगे तो राज्य की जनता आप को करारा जवाब दे सकती है.
उद्धव ठाकरे ने भी की थी आलोचना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सावरकर का अपमान नहीं करने की चेतावनी शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने भी दी. उद्धव ठाकरे ने रविवार को राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा होगी. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि वह हिंदुत्व विचारक वी.डी सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता वी.डी सावरकर का अपमान करने से बचें. गौरतलब है कि बीते दिनों राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता जाने के बाद बीजेपी को घेरते हुए कहा था कि मेरा नाम गांधी है, सावरकर नहीं मैं माफी नहीं मांगूंगा.