Sanjay Raut on BJP: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज होती जा रही है. नेताओं के वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच शिवसेना के सांसद और दिग्गज नेता संजय राउत ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दिल्ली में ज्यादा दिन नहीं रहेगी.


संजय राउत ने कहा, "देश में जरूर मोदी प्रधानमंत्री बन गए हैं लेकिन बदलाव हो रहा है. मोदी और अमित शाह ज्यादा दिन तक दिल्ली में नहीं रहेंगे. बीजेपी नहीं बची है. यूपी से भी सरकार जाएगी. इनकी सरकार गुजरात से जाएगी, महाराष्ट्र से जाएगी, झारखंड से जाएगी और हरियाणा से जाएगी. इनके हाथ से चला जाएगा. "


उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री के क्षेत्र में कौन सा विकास हुआ है. मुझे तो लगा था कि बनारस स्मार्ट सिटी बन गया होगा, लेकिन ये तो सिटी भी नहीं है." 


वहीं राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत ने कहा, "हिन्दुत्ववादी एक ही थे, हिन्दू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे. हम हिंसक नहीं थे. हिन्दू एक संस्कृति और संस्कार है वो हम नहीं भूल सकते."


प्रधानमंत्री के रूस दौरे पर संजय राउत ने कहा कि हमारा सबसे पुराना मित्र रूस है और वह जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी की पॉलिसी की वजह से है. इसके अलावा वरली हिट एंड रन मामले पर उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के लोग ऐसे ही फरार हो जाएंगे और एक दिन एकनाथ शिंदे भी फरार हो जाएंगे."


इससे पहले शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार की फंडिंग पर भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि कई राज्यों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन उस पर केंद्र सरकार का ध्यान नहीं है. केंद्र सरकार उनकी फंडिंग करने के बजाए महज अपनी सरकार बचाने के लिए फंडिंग कर रही है. हम सब जानते हैं कि यह सरकार बैसाखियों के सहारे चल रही है.


ये भी पढ़ें


'शिंदे गुट के नेता के बेटे की...', वर्ली हिट एंड रन केस को लेकर जयंत पाटिल का बड़ा आरोप