'उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल का DNA एक जैसा', INDIA गठबंधन की रैली में बोले संजय राउत
Sanjay Raut News: इंडिया ब्लॉक की रैली में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने हमला बोलते हुए कहा कि ये गुजरात के जो दो तानाशाह बैठे हैं, उनके जैसे डरपोक आदमी मैंने जिंदगी में नहीं देखा है.
Sanjay Raut On Arvind Kejriwal: इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियों के कई बड़े नेता मंगलवार (30 जुलाई) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जमा हुए. इन नेताओं ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल में उनके स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने AAP, CM केजरीवाल, शिवसेना और उद्धव ठाकरे के DNA को एक जैसा बताया.
उन्होंने नेताओं के नाम गिनाते हुए कहा, ''पूरा इंडिया ब्लॉक सीएम केजरीवाल जी के समर्थन में इस मंच पर उपस्थित है. दिल्ली की जनता इस कड़ी धूप में अपने नेता के लिए यहां मौजूद है. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि मेरी पार्टी शिवसेना, मेरे नेता उद्धव ठाकरे, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का डीएनए एक जैसा ही है. हम लड़ेंगे. हम डरेंगे नहीं.''
India Loves Kejriwal 🇮🇳❤️
— AAP (@AamAadmiParty) July 30, 2024
"आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, शिवसेना और उद्धव ठाकरे जी का DNA एक जैसा ही है। हम लोग हमेशा ही अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे।
हम डरेंगे नहीं और झुकेंगे नहीं। हम तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे। आज इस संघर्ष की घड़ी में हम सब अरविंद… pic.twitter.com/yF0pUHvIsl
तानाशाही के सामने हम झुकेंगे नहीं- संजय राउत
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने आगे कहा, ''ये तानाशाही के सामने हम झुकेंगे नहीं. हम घुटने नहीं टेकेंगे. मुझे विश्वास है. आई लव केजरीवाल देखा मैंने. इंडिया लव केजरीवाल. पूरा देश सीएम केजरीवाल जी से प्यार और मोहब्बत करता है. इस मंच पर सभी नेता हैं, जो इस संघर्ष की घड़ी में केजरीवाल जी के साथ हैं.
'तानाशाह सबसे डरपोक आदमी होता है'
उन्होंने आप सांसद संजय सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा, ''मेरे साथी संजय सिंह खुद 6 महीना जेल में रहकर आए हैं. मैं खुद 4 महीना जेल में रहा हूं. ये अन्याय की परिसीमा है, ये खत्म हो जाएगी. जैसा कि प्रोफेसर रामगोपाल जी ने कहा- तानाशाह सबसे डरपोक आदमी होता है. ये गुजरात के जो दो तानाशाह बैठे हैं, उनके जैसे डरपोक आदमी मैंने जिंदगी में नहीं देखा है."
पूरा महाराष्ट्र सीएम केजरीवाल के साथ- संजय राउत
उन्होंने आगे कहा, ''उनके हाथ में पुलिस है, निकालो उन्हें, आओ सामने. ये ईडी और सीबीआई क्या है? कल हमारी सरकार भी आएगी, तब दिखाएंगे कि ईडी-सीबीआई क्या है. यही ईडी और सीबीआई आपको को हथकड़ी डालकर ले जाएंगे. केजरीवाल जी दिल्ली के सेनापति हैं. पूरा महाराष्ट्र आपके साथ है. छत्रपति शिवाजी महाराज का आशीर्वाद आपके साथ है. हम योद्धा हैं, हम लड़ने वाले हैं."
ये सरकार अल्पमत में है- संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, ''मैं इतना ही कहूंगा कि पार्लियामेंट में हो चाहे सड़क पर हों. जबतक केजरीवाल जी और उनके साथी जेल से छूटकर नहीं आते हैं, तबतक ये लड़ाई जारी रहेगी. ये लड़ाई उसके बाद भी जारी रहेगी, जबतक हम आपलोगों को जेल में न डाल दें. हम सब आपके साथ हैं और साथ रहेंगे. दिल्ली में जो सरकार है, ये पूरी तरह से अल्पमत में है. उनके पास बहुमत नहीं है."
इंडिया ब्लॉक से कौन-कौन नेता हुए शामिल?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में इंडिया गठबंधन की मंगलवार (30 जुलाई) को आयोजित रैली में कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. इसमें कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और गौरव गोगोई शामिल हुए. इसके अलावा एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव शामिल हुए.
इसके अलावा टीएमसी से सागरिका घोस, ड्रेक ओ ब्रेन, प्रतिमा मंडल, डीएमके से ए राजा, तिरुचि शिवा. फॉरवर्ड ब्लॉक से जी देवराजन, सीपीआई एम से सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य, सुदामा प्रसाद, राजा राम और सीपीआई डी राजा शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी के 'चक्रव्यूह' वाले बयान पर प्रफुल्ल पटेल का तंज? 'यहां के काम की वजह से वो...'