Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने कभी नहीं कहा है कि वो मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन वो प्रदेश की जनता के दिलों में हैं. उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर भी जबाव दिया है.


महाराष्ट्र में एमवीए में सीट बंटवारा कब होगा? इस सवाल पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, ''सीट बंटवार हो जाएगा, इसमें कोई दिक्कत नहीं है. महाविकास अघाड़ी का मुंबई में बहुत बड़ी एक रैली हुई, जिसमें तीनों पार्टी के नेताओं ने कहा है कि सीट बंटवारे पर न कोई मतभेद है और ना रहेगा. 




उद्धव ठाकरे सीएम बनने के लिए आगे आएंगे?


उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य में एमवीए के बीच अच्छे तरीके से सीटों का बंटवार हो जाएगा. उद्धव ठाकरे सीएम बनने के लिए आगे आएंगे? इस सवाल पर संजय राउत ने कहा, ''उद्धव ठाकरे को आगे आने की जरूरत नहीं है, वो 2019 में भी सामने नहीं आए थे, सबने मिलकर मुख्यमंत्री बनाया था. इस दौरान उन्होंने बहुत ही बेहतरीन काम किया था.'' 


उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की जनता के दिलों में हैं-संजय राउत


उन्होंने आगे कहा, ''अब 2024 की बात करें तो उद्धव ठाकरे जी ने कभी नहीं कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं. कल का भाषण सुनिए. अगर कांग्रेस या एनसीपी (एसपी) के पास कोई चेहरा होगा तो सामने लाएं, उद्धव ठाकरे उस चेहरे का समर्थन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की जनता के दिलों में हैं.''


शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र और झारखंड के लिए तारीखें तय न करने पर केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने चुनाव टाल दिए हैं. झारखंड और महाराष्ट्र उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले से 'एक राष्ट्र एक चुनाव' की बात करते हैं और पीएम नरेंद्र मोदी चार राज्यों में एक साथ चुनाव नहीं करा सकते.


ये भी पढ़ें: 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को लेकर शरद पवार ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज, 'महाराष्ट्र के लिए घोषणा नहीं करना...'