Sanjay Raut On Budget: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को विपक्ष ने आम आदमी को निराश कर देने वाला बजट बताया है. वहीं आज राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
संजय राउत ने कहा, ये केंद्रीय बजट नहीं है क्योंकि इस बजट में से महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और झारखंड समेत कई राज्य गायब हैं. इसलिए इसे यूनियन बजट कहना सही नहीं रहेगा. संजय राउत ने आगे कहा, ये सामान्य बजट नहीं है बल्कि ये नॉन बायोलॉजिकल बजट है जैसे हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं नॉन बायोलॉजिकल हूं, इसलिए ये बजट भी नॉन बायोलॉजिकल है जिसके बारे में ये नहीं पता कि ये कैसे बनाया, कहां बनाया, किसके लिए बनाया, इसके लाभार्थी कौन है.
संजय राउत ने कहा कि एक बात सही है कि ये जो बजट है उस पर लोकसभा के नतीजों का बहुत बड़ा प्रभाव है. ये लोकसभा चुनाव के नतीजों से पीड़ित बजट है.
संजय राउत ने कहा, "प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं भ्रष्टाचार का पैसा जनता में बाटूंगा. हमें लगा कि इस बजट में ऐसी कोई योजना आ जाएगी कि जो ईडी के जरिए दस साल में भ्रष्टाचार का पैसा जमा किया है वो सभी को बांट देंगे लेकिन हुआ है उल्टा. जो आपने भ्रष्टाचार का पैसा इकट्ठा किया था, वो वापस भ्रष्टाचारियों को बांट दिया. उदहारण के तौर पर हमारे प्रफुल्ल पटेल. हमारे अच्छे मित्र हैं. ईडी ने उनके ऊपर कार्रवाई की. देश में ऐसे बहुत से प्रफुल्ल पटेल हैं."
संजय राउत ने कहा, "केंद्र सरकार के इस बजट में न किसानों के लिए कोई घोषणा है, न बेरोजगारों के लिए कोई खास योजना है. 50 फीसदी किसान आज भी कर्ज में डूब हैं और सबसे ज्यादा किसान हमारे महाराष्ट्र में आत्महत्या कर रहे हैं. न ही किसानों को समर्थन मूल्य मिला है सिर्फ बिहार के नीतीश कुमार और आंध्र के चंद्रबाबू नायडू को समर्थन मिला है."
ये भी पढ़ें
'...इसलिए उन्हें जेल में रहने पड़ा', अनिल देशमुख का नाम ले नाना पटोले ने किया बड़ा दावा