Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेता लगातार वोटर्स लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा उठा रहे हैं. उद्धव ठाकरे गुटे के नेता संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग की मदद से बीजेपी मतदाता सूची में घोटाला करने की कोशिश में है. ये लोग लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं.
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, ''बीजेपी और उनके जो चेले चपाटी हैं, वो चुनाव हारने जा रहे हैं. वो किसी भी हालत में जीत नहीं पाएंगे. हमने उन्हें लोकसभा में हराया और वे विधानसभा चुनाव में भी हार रहे हैं. ये वोटर्स लिस्ट में गड़बड़ी और घोटाले कर रहे हैं. चुनाव आयोग से हाथ मिलाकर और उनकी मदद से मतदाता सूची में गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं.''
चुनाव आयोग की वजह से लोकतंत्र में बड़ा घोटाला- संजय राउत
उन्होंने आगे कहा, ''बीजेपी लगभग 150 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और वे उन लोगों को ढूंढ रहे हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव में एमवीए को वोट दिया है और उनके नाम फर्जी मतदाताओं से बदल रहे हैं. ऐसे हर विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार वोटर्स को निकाल देंगे और उनकी जगह पर बोगस वोटर्स को डाल रहे हैं ताकि हमारे जीत की जो संभावना है वो कम हो जाए क्योंकि कुछ जगहों पर कांटे की टक्कर है. हमारे लोकतंत्र में ये सबसे बड़ा घोटाला चुनाव आयोग की वजह से होने जा रहा है.
गृहमंत्री अमित शाह भी जिम्मेदार- संजय राउत
संजय राउत ने कहा, ''हम इस मुद्दे को सिर्फ देश में ही नहीं, इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी लेकर जाएंगे और लोगों को बताएंगे कि इस देश में क्या हो रहा है. बाबा अंबेडकर का संविधान मानने वाला ये देश है. ये लोग यहां लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं. चुनाव आयोग गृहमंत्रालय के अधिकार में आता है. मुझे लगता है इसके लिए अमित शाह भी जिम्मेदार हैं.''
आपको हमारे साथ लड़ना है तो मर्द की तरह सामने आएं और चुनाव लड़िए. लोगों को पता चलेगा की क्या है. आप हारने के डर से इस तरह से अगर घोटाले करेंगे तो ये देश फिर देश नहीं रहेगा.
संजय राउत का बावनकुले पर गंभीर आरोप
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले मतदाता सूची से वैध मतदाताओं के नाम हटवाने और फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल करवाने की साजिश में शामिल हैं.
उन्होंने कहा, ''बावनकुले ने नागपुर में विशेष प्रशिक्षण शिविर लिया कि ये घोटाला आप कैसे कर सकते हैं. इसमें अजित पवार और एकनाथ शिंदे गुट को नहीं रखा है. उन्होंने कहा कि बावनकुले जी कभी भी सही तरीके से न तो चुनाव लड़े हैं और ना ही जीते हैं. आपने जो घोटाले शुरू किए हैं, उसकी पोल खुल रही है और आपको भागना पड़ेगा.
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने ये भी कहा कि अमित शाह चुनाव के बाद भी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. आज दोपहर 12:30 बजे बैठक होगी और हम एक महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे."
ये भी पढ़ें: आधी रात तक चली MVA की बैठक में क्या हुआ फाइनल, नहीं मिला सीट शेयरिंग का हल?