Sanjay Raut On INDIA Alliance: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार (10 जनवरी) को कहा कि 'इंडिया' अलायंस को बरकरार रखना कांग्रेस की जिम्मेदारी है क्योंकि वह विपक्षी गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है. राउत का बयान जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला की उस टिप्पणी पर आया, जिसमें जिसमें INDIA गठबंधन के नेतृत्व और एजेंडे पर स्पष्टता की कमी को लेकर निराशा जताई है.


संजय राउत ने कहा, ''अगर गठबंधन सहयोगियों को लगता है कि ये अलायंस केवल लोकसभा चुनावों के लिए था और अब अस्तित्व में नहीं है, तो इस स्थिति के लिए के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया जाना चाहिए. घटक दलों के बीच कोई संचार, संवाद नहीं हुआ है. हमने लोकसभा चुनाव (एक साथ) लड़ा और अच्छे परिणाम मिले.''


इंडिया गठबंधन के घटक दलों में भ्रम- संजय राउत


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने आगे कहा, ''भविष्य की योजनाओं को तैयार करने के लिए इंडिया गठबंधन की एक बैठक होनी चाहिए थी और इस संबंध में पहल करना कांग्रेस की जिम्मेदारी थी. जिस गुट में दो दर्जन से अधिक पार्टियां हैं, सभी के मन में भ्रम है कि गठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक है या नहीं.''


ये सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था तो घोषणा करें- संजय राउत


संजय राउत ने चेतावनी देते हुए कहा, ''अगर गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था, तो घोषणा करें कि इंडिया ब्लॉक अब अस्तित्व में नहीं है. सभी सहयोगी दल अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. विपक्षी गठबंधन को भंग करना एक चरम स्टेप होगा. हमें पिछली गलतियों को सुधारने की जरूरत है.


राउत ने कहा कि पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के समय भी कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने हस्तक्षेप नहीं किया था, जब उसकी स्टेट यूनिट सीट-बंटवारे की बातचीत के दौरान कड़ी सौदेबाजी कर रही थी. वहां कई विधानसभा सीटें ऐसी थीं जहां एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) के पास अच्छे उम्मीदवार थे, लेकिन कांग्रेस ने उन सीटों पर दावा नहीं छोड़ा.'' 


दिल्ली चुनाव में कांग्रेस या बीजेपी नहीं जीतेगी- संजय राउत


राज्यसभा सांसद संजय राउत ने स्पष्ट करते हुए ये भी कहा, ''वह कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रविरोधी कहे जाने से सहमत नहीं हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस या बीजेपी नहीं जीतेगी. अगर आप और कांग्रेस एक साथ होते तो अच्छा होता.'' उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ही विजयी होगी. 


ये भी पढ़ें: शिक्षकों ने छात्रों से भरवाए सड़क के गड्ढे, फूटा अभिभावकों का गुस्सा, वीडियो वायरल